---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: बहन के सामने पाकिस्तानी खिलाड़ी कस रहे थे अभिषेक पर फब्तियां, बेटे के जवाब पर मां ने खोला ‘दिल का राज’ 

Asia Cup 2025: भारत की टी20 टीम के मौजूदा समय में सबसे बड़े मैच विनर अभिषेक शर्मा हैं. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले 6 ओवर में ही टीम इंडिया को मैच में बहुत आगे कर देते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में भी यही नजारा देखने को मिला. इस मैच में अभिषेक का परिवार भी स्टेडियम में था. जिसके बारे में उनकी मां और बहन ने बोला है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 22, 2025 17:02
Abhishek Sharma with Family
Abhishek Sharma with Family

Asia Cup 2025, IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में अभिषेक का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी बार-बार उनके ऊपर पर्सनल अटैक कर रहे थे. जिसका जवाब अभिषेक ने मैदान पर मुंह और बल्ले दोनों के साथ दिया. मुकाबले के बाद अभिषेक की मां और बहन ने अभिषेक की जमकर तारीफ की और उनकी पारी पर भी दिल खोल कर कमेंट किया. 

अभिषेक शर्मा की बहन कोमल ने की भाई की तारीफ 

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. युवा भारतीय बल्लेबाज ने 189.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. मैच खत्म होने के बाद पीटीआई से बात करते हुए अभिषेक की बहन कोमल शर्मा ने कहा, ‘मुझे उस पर (अभिषेक) सचमुच गर्व है. मैं हमेशा से भारत-पाकिस्तान मैच लाइव देखना चाहती थी और आज हम यहां आए और अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला. मेरे पास अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं, आप इसे मेरे चेहरे पर साफ देख सकते हैं. उसके लिए आसमान ही सीमा है!’  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: क्या है अभिषेक शर्मा के स्पेशल L सेलिब्रेशन का मतलब? स्टार बल्लेबाज ने राज से उठाया पर्दा 

---विज्ञापन---

मां ने भी बेटे के लिए किया प्यारा कमेंट 

मैच खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा की मां ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. इस मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी ने पहली गेंद ही अभिषेक पर पर्सनल अटैक करना शुरू कर दिया था. युवा भारतीय स्टार ने शाहीन को पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था. जिससे अफरीदी अपनी हदें पार करते हुए नजर आए. अभिषेक की पारी को लेकर उनकी मां ने विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अभिषेक ने जब पहली गेंद पर छक्का मारा तो बहुत मजा आया. किसे मारा…वो सब जानते हैं. ये मेरा दूसरा इंटरनेशनल मैच है. पहली बार अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन बनाए थे. अब इस मैच में भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया है.’

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: सरेआम हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी टीम को चिढ़ाया, हराने के बाद मैदान पर ही मजाक बनाया 

First published on: Sep 22, 2025 05:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.