Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से दुबई में होगी। जहां पर 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आने वाली है। इस मुकाबले को लेकर फिलहाल जमकर विवाद हो रहा है। जिसके कारण ही पूर्व खिलाड़ी भी अपनी राय दे रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इस मुकाबले पर अपनी राय देते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान दोनों की ही जीत नहीं होगी।
पाकिस्तानी दिग्गज का आया हैरान करने वाला बयान
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार ये दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने आने वाली है। जिसको लेकर अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासिल अली ने अपने ही चैनल पर बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि क्रिकेट एक पैसा कमाने का खेल बन कर रह गया है। दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग में, क्रिकेट दूसरे स्थान पर आता है जबकि व्यावसायिक हित हमेशा पहले आते हैं। इस एशिया कप में भी यही होगा—पाकिस्तान नहीं जीतेगा, भारत नहीं जीतेगा, श्रीलंका नहीं जीतेगा। सिर्फ ब्रॉडकास्टर ही जीतने वाले हैं। असली फैसला ब्रॉडकास्टर लेते हैं, मैदान पर खिलाड़ी नहीं।’
Former Pakistan batsman Basit Ali prays for no India-Pakistan match in Asia Cup 2025, claims India will beat Pakistan badly in the encounter. #AsiaCup2025 #INDvsPAK pic.twitter.com/FqaQQWkAI1
— Vivek Kumar Mishra🇮🇳 (@vivek23mishra) August 14, 2025
दोनों टीमें कर रही हैं अपनी तैयारी
एशिया कप शुरु होने में अब सिर्फ 11 दिनों का ही समय बचा है। ऐसे में दोनों टीमों ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। पाकिस्तान की टीम जहां टूर्नामेंट से पहले ट्राई सीरीज खेलने वाली है, तो वहीं भारतीय खिलाड़ी घरेलू टी20 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में भी नजर आने वाले हैं। न्यूज 24 की रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया यूएई के लिए 4 सितंबर को रवाना हो सकती है। फिलहाल सभी खिलाड़ियों को ध्यान यो-यो टेस्ट पास करने में लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें: ‘डंडे से मारना चाहिए हारिस को…’ पाकिस्तान दिग्गज ने क्यों अपने ही खिलाड़ी के लिए कही ऐसी बात