Pakistan Biggest Weakness: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम पर सभी की नजर है। सिलेक्टर्स ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं देकर हैरान कर दिया है। पाकिस्तानी टीम ट्राई सीरीज जीतकर एशिया कप में कदम रखेगी और ऐसे में उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। हालांकि, कुछ ऐसी कमियां हैं, जो पाकिस्तान टीम की पोल खोल रही है और आंकड़े देखकर फैंस भी हैरानी में रह जाएंगे।
1. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद से 1 सितंबर 2025 तक 24 मैचों में हिस्सा लिया है। इसमें से मात्र 11 मुकाबलों में उनकी जीत हुई है और 13 उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 50 से भी कम का है और ये बात साबित करती है कि टी20 में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं है। एशिया कप से पहले ये पाकिस्तान की पोल खोल रहा है और पता चल रहा है कि मैदान पर वो अपना जादू बिखेरने में असफल साबित हुए हैं।
Pakistan couldn’t chase down 169 against Afghanistan and ended up losing by 18 runs. Once again, Afghanistan are showing great fight, I just hope this victory brings some joy to those affected by the recent earthquakes. Well played, Afghanistan. You guys raised your bar. 👏 pic.twitter.com/ahfKPVyM52
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) September 2, 2025
2. खराब फील्डिंग
अमूमन कहा जाता है कि कैच आपको मैच जिताते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट की हमेशा से ही फील्डिंग बड़ी समस्या रही है। हालांकि, आज के समय पर फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया जाता है और खिलाड़ी लगातार कैचिंग प्रैक्टिस करते हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान का रिकॉर्ड फील्डिंग के मामले में कुछ खास नहीं है। अहम मौकों पर पाकिस्तानी खिलाड़ी कैच छोड़ देते हैं, या उनसे फील्डिंग में कुछ गलती हो जाती है। ये पाकिस्तान की बड़ी कमजोरी है।
Pakistan & Fielding 🤝 The never ending love Story 🫰#pakistan #Afganistán #agfvspak #Cricket #triseries #PakistanCricket pic.twitter.com/pf166LSupD
— Cocktail Of Cricket (@CocktailofCricx) September 2, 2025
3. कप्तान के पास अनुभव नहीं
पाकिस्तान की टी20 कप्तानी इस समय सलमान अली आगा के पास है। उन्हें बड़े टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालने का अनुभव नहीं है और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्हें कप्तान बने ज्यादा समय नहीं हुआ है। बता दें कि सलमान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 5 सीरीज खेली है और 3 में उनकी करारी हार हुई है। 6 अगस्त 2025 तक सलमान ने 22 मैचों में टीम की कप्तानी की है और सिर्फ 12 में टीम की जीत हुई है। 10 में पाकिस्तान को हार मिली है। उनका प्रदर्शन औसतन रहा है। कप्तानी में अनुभव की कमी पाकिस्तान के लिए बड़ी कमजोरी साबित हो सकता है।
Salman Ali Agha said, "On social media, people want us to play two spinners. We will play two spinners whenever we need. They wanted us to play two spinners, we played and it worked." pic.twitter.com/duxDzzKRrC
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 7, 2025
ये भी पढ़ें:- Asia Cup में सिर्फ ट्रॉफी नहीं, कप्तानी बचाना भी होगा सूर्या का मकसद, आंकड़े देखकर दूर हो जाएगी गलतफहमी!