---विज्ञापन---

क्रिकेट

टीम इंडिया की सिरदर्दी बनेगी 24 वर्षीय गेंदबाज के लिए वरदान! मैनचेस्टर में तय डेब्यू, बुमराह का बनेगा जोड़ीदार

Anshul kamboj: टीम इंडिया की सिरदर्दी 24 वर्षीय तेज गेंदबाज के लिए वरदान साबित हो सकती है। एक पारी में 10 विकेट लेने वाला यह फास्ट बॉलर चौथे टेस्ट में डेब्यू कर सकता है।

Author By: Shubham Mishra Updated: Jul 21, 2025 17:05
Anshul Kamboj

Anshul Kamboj: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। टीम इंडिया अपने प्लेयर्स की इंजरी से खासा परेशान है। नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, तो अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं। आकाशदीप की भी फिटनेस पर सवाल है। भले ही एक साथ इतने प्लेयर्स के चोटिल होने से भारतीय टीम का सिरदर्द बढ़ गया हो, लेकिन 24 वर्षीय गेंदबाज की किस्मत चमकने वाली है। यह गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि टेस्ट टीम में शामिल किए गए अंशुल कंबोज हैं। मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में अब अंशुल का डेब्यू लगभग तय सा लग रहा है।

चमकेगी 24 वर्षीय गेंदबाज की किस्मत

दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अंशुल कंबोज नेट्स में बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पीटीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें अंशुल बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अंशुल की बॉलिंग पर पीछे खड़े होकर हेड कोच गौतम गंभीर खास नजर जमाए हुए हैं। आकाशदीप की फिटनेस पर सवाल है। आकाश को अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 में रिप्लेस कर सकते थे, लेकिन वह खुद इंजरी की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट ने अंशुल को बुलाया है और उनका टेस्ट डेब्यू तय लग रहा है। भारतीय टीम के पास प्रसिद्ध कृष्णा का भी विकल्प मौजूद है, लेकिन वह शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खासे महंगे और बेअसर साबित हुए थे।

---विज्ञापन---

दमदार अंशुल का रिकॉर्ड

अंशुल कंबोज का रिकॉर्ड घरेलू क्रिकेट में कमाल का रहा है। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में अंशुल उन तीन गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने एक ही पारी में 10 विकेट निकाले हैं। 24 फर्स्ट क्लास मैचों में अंशुल अब तक कुल 79 विकेट निकाल चुके हैं। इस दौरान उनका बॉलिंग औसत 22.88 का रहा है। साल 2024 में केरल के खिलाफ खेलते हुए अंशुल ने एक इनिंग में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी अंशुल का रिकॉर्ड दमदार रहा है और वह 25 मैचों में 40 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं।

First published on: Jul 21, 2025 05:04 PM

संबंधित खबरें