---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘उन्हें पहले अपनी 2 चीजें ठीक करनी होंगी’, श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान

Shreyas Iyer: टीम इंडिया वनडे विश्वकप 2023 की तैयारियों में जुटी है। माना जा रहा है कि 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा का यह बतौर कप्तान आखिरी वनडे विश्वकप हो सकता है। इसलिए क्रिकेट के गलियारों में नए कप्तान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भविष्य के संभावित कप्तानों की लिस्ट में […]

Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Jul 4, 2023 14:54
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: टीम इंडिया वनडे विश्वकप 2023 की तैयारियों में जुटी है। माना जा रहा है कि 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा का यह बतौर कप्तान आखिरी वनडे विश्वकप हो सकता है। इसलिए क्रिकेट के गलियारों में नए कप्तान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भविष्य के संभावित कप्तानों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। आकाश चोपड़ा ने अय्यर को कप्तान बनाए जाने की चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘श्रेयस अय्यर अच्छे खिलाड़ी हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शतक जमाया था और दूसरी पारी में भी रन बनाए थे। मगर मेरी राय में टेस्ट बल्लेबाज के रूप में श्रेयस अय्यर को अभी भी बहुत कुछ साबित करना है।’

---विज्ञापन---

श्रेयस अय्यर को ये 2 चीजें ठीक करनी होंगी

आकाश चोपड़ा ने कहा कि श्रेयस ने बांग्लादेश में भी बहुत अच्छा खेला। वह स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं इसमें कोई संदेह नहीं है। हालांकि, दो चीजें हैं जो उनके करियर को परिभाषित कर सकती हैं। पहला है स्विंग करती गेंद और दूसरा है बाउंसर।’

उन्हें कप्तान कहना जल्दबाजी होगी

श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाए जाने को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि ‘जब तक वह इन दोनों चीजों में पारंगत नहीं हो जाते, तब तक यह कहना भी मुश्किल है कि उनका टेस्ट करियर आगे बढ़ेगा या नहीं, इसलिए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कहना जल्दबाजी होगी। मेरी राय में श्रेयस अय्यर भारतीय टेस्ट टीम के स्थायी सदस्य हैं और उनके पास अभी काफी समय है।’

---विज्ञापन---
First published on: Jul 04, 2023 02:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.