Rahane on Pakistan Boycott T20 WC: बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान के भी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. बांग्लादेश को बाहर करने के फैसले का पीसीबी ने जमकर विरोध किया था और टूर्नामेंट से हटने की भी धमकी दे डाली थी.
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं इस पर आखिरी फैसला सरकार लेगी. इस बीच, पाकिस्तान के बायकॉट की धमकी पर अजिंक्य रहाणे का बयान सामने आया है.
पाकिस्तान की धमकी पर रहाणे की दो टूक
पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने की धमकी पर अजिंक्य रहाणे ने कहा, "मेरे हिसाब से वह ऐसा नहीं कर सकते हैं. मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टूर्नामेंट को बायकॉट करने की हिम्मत नहीं है. वह विश्व कप में खेलने आएंगे." रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने श्रीलंका जाने के लिए अपनी टिकट भी बुक करवा ली है. हालांकि, टीम टूर्नामेंट में खेलने पहुंचेगी या नहीं इस पर आखिरी फैसला आना बाकी है. जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान भारत के खिलाफ 15 फरवरी को होने वाले मैच का बहिष्कार भी कर सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शिवम दुबे ने मैनेजमेंट के इन 2 सदस्यों को दिया सफलता का सारा श्रेय, बताया कैसे बदल गया उनका खेल
टूर्नामेंट से हटने पर होगा पाकिस्तान का भारी नुकसान
पाकिस्तान अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का बायकॉट करता है, तो वह काफी मुश्किलों में फंस सकता है. दरअसल, हर बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से ठीक पहले सभी फुल मेंबर बोर्ड एक एग्रीमेंट पर साइन करते हैं, जिसे टूर्नामेंट पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट के नाम से जाना जाता है. यह कोई मामूली कागज नहीं होता है, बल्कि इसके खिलाफ जाने वाला बोर्ड कानूनी दांव पेंच में फंस सकता है.
पाकिस्तान अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से आखिरी समय पर हटने का फैसला लेता है, तो आईसीसी पीसीबी के खिलाफ सख्त कदम भी उठा सकता है, जिसमें निलंबन भी शामिल है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से फ्यूचर में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी भी छीनी जा सकती है.
Rahane on Pakistan Boycott T20 WC: बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पाकिस्तान के भी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. बांग्लादेश को बाहर करने के फैसले का पीसीबी ने जमकर विरोध किया था और टूर्नामेंट से हटने की भी धमकी दे डाली थी.
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं इस पर आखिरी फैसला सरकार लेगी. इस बीच, पाकिस्तान के बायकॉट की धमकी पर अजिंक्य रहाणे का बयान सामने आया है.
पाकिस्तान की धमकी पर रहाणे की दो टूक
पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने की धमकी पर अजिंक्य रहाणे ने कहा, “मेरे हिसाब से वह ऐसा नहीं कर सकते हैं. मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टूर्नामेंट को बायकॉट करने की हिम्मत नहीं है. वह विश्व कप में खेलने आएंगे.” रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने श्रीलंका जाने के लिए अपनी टिकट भी बुक करवा ली है. हालांकि, टीम टूर्नामेंट में खेलने पहुंचेगी या नहीं इस पर आखिरी फैसला आना बाकी है. जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान भारत के खिलाफ 15 फरवरी को होने वाले मैच का बहिष्कार भी कर सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शिवम दुबे ने मैनेजमेंट के इन 2 सदस्यों को दिया सफलता का सारा श्रेय, बताया कैसे बदल गया उनका खेल
टूर्नामेंट से हटने पर होगा पाकिस्तान का भारी नुकसान
पाकिस्तान अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का बायकॉट करता है, तो वह काफी मुश्किलों में फंस सकता है. दरअसल, हर बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से ठीक पहले सभी फुल मेंबर बोर्ड एक एग्रीमेंट पर साइन करते हैं, जिसे टूर्नामेंट पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट के नाम से जाना जाता है. यह कोई मामूली कागज नहीं होता है, बल्कि इसके खिलाफ जाने वाला बोर्ड कानूनी दांव पेंच में फंस सकता है.
पाकिस्तान अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से आखिरी समय पर हटने का फैसला लेता है, तो आईसीसी पीसीबी के खिलाफ सख्त कदम भी उठा सकता है, जिसमें निलंबन भी शामिल है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से फ्यूचर में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी भी छीनी जा सकती है.