Team India: 24 अगस्त 2025 को चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले पुजारा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उम्मीद थी कि इंग्लैंड दौरे पर पुजारा को एक आखिरी चांस दिया जाएगा। हालांकि, एक बार फिर नजरअंदाज होने के बाद पुजारा ने संन्यास की घोषणा कर दी। पुजारा के बाद तीन और भारतीय खिलाड़ी ऐेसे हैं, जो कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। एक प्लेयर ने तो टीम इंडिया की जर्सी में अपना आखिरी मुकाबला 2021 में खेला था।
अजिंक्य रहाणे
चेतेश्वर पुजारा के बाद अजिंक्य रहाणे पर भी अब हर किसी की निगाहें होंगी। रहाणे ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी छोड़ दी है। वहीं, घरेलू क्रिकेट की टीम में भी अब रहाणे को पर्याप्त मौके नहीं दिए जा रहे हैं। रहाणे को दिलीप ट्रॉफी में किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रहाणे भी अपने इंटरनेशनल करियर की पारी पर कभी भी ब्रेक लगा सकते हैं।
उमेश यादव
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उमेश आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहनकर साल 2023 में उतरे थे। इसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। उमेश 37 साल के हो चुके हैं और अब सिलेक्टर्स उनकी तरफ मुड़कर देख भी नहीं रहे हैं।
ईशांत शर्मा
भारतीय टीम को अकेले दम पर कई मैचों में यादगार जीत दिलाने वाले ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। इसके बाद से ईशांत की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो सकी है। यही वजह है कि ईशांत किसी भी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।