---विज्ञापन---

क्रिकेट

AFG vs BAN: राशिद खान के आगे बुरी तरह से फेल हुई बांग्लादेश, अफगानी टीम ने वनडे सीरीज हराकर लिया बदला 

AFG vs BAN: टी20 सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था. अब अफगान टीम ने वनडे सीरीज में उसका बदला पूरा कर लिया. बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज में बुरी तरह से फेल हो गई. वहीं अफगानिस्तान की टीम ने राशिद खान और इब्राहिम जादरान के शानदार प्रदर्शन के दम पर धमाकेदार कमबैक किया और एकतरफा मुकाबला जीत लिया.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 12, 2025 00:41
Afghanistan vs Bangladesh
Afghanistan vs Bangladesh

AFG vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से हारने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने पहले वनडे में जीत दर्ज की थी. अब दूसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. जहां पर अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 44.5 ओवरों में ऑलआउट होने से पहले 190 रन बनाया. छोटे से लक्ष्य का भी पीछा बांग्लादेश की टीम नहीं कर सकी और मैच 81 रनों से हार गई. इसी के साथ बांग्लादेश की टीम 2-0 से सीरीज भी हार गई. 

इब्राहिम जादरान ने खेली शानदार पारी 

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 140 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. मुश्किल विकेट पर जादरान ने एक छोर संभाल कर बल्लेबाजी की. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 11 रन बना सके. वहीं अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 22 रन बनाए. अंत में अल्लाह गजनफर ने भी 22 रन ही बनाए. जिसके कारण ही अफगानिस्तान की टीम 44.5 ओवरों में सिमटने से पहले 190 रन बनाने में सफल रही. बांग्लादेश के लिए कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट हासिल किए. वहीं तंजीम हसन साकिब और रिशद हुसैन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेंशन लिस्ट आई सामने! कौन-कौन होगा धोनी की टीम से रिलीज? 

---विज्ञापन---

गेंद के साथ चमके राशिद खान 

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने 22 रनों की पारी खेली. वहीं तौहीद हृदोय ने भी 24 रन बनाए. जैकर अली ने 18 रन बनाए तो वहीं नूरुल हसन ने 15 रन बनाए. 7 बांग्लादेशी खिलाड़ी तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. जिसके कारण ही बांग्लादेशी टीम 28.3 ओवरों में सिर्फ 109 रनों पर ही सिमट गई. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 8.3 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. अजमातुल्लाह ओमरजई ने भी 3 विकेट अपने नाम किया. जिसके कारण ही अफगान टीम वनडे सीरीज जीत सकी. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. अफगान टीम उसे भी जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: भूल जाइए सोनी लिव, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला

First published on: Oct 11, 2025 11:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.