---विज्ञापन---

क्रिकेट

LIVE मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने कर डाली बाबर आजम की घनघोर बेइज्जती! बैटिंग अप्रोच पर उठाए सवाल

Adam Gilchrist on Babar Azam: बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए बाबर आजम ने टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जमाया. हालांकि, फिफ्टी लगाने के बावजूद भी एडम गिलक्रिस्ट बाबर की बैटिंग अप्रोच से काफी नाखुश दिखाई दिए.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 1, 2026 21:04
Adam Gilchrist looks disappointed with Babar Azam batting approach

Adam Gilchrist on Babar Azam batting: बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बाबर आजम ने 46 गेंदों में 58 रनों की दमदार पारी खेली. बाबर अंत तक क्रीज पर टिके रहे और सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से जीत दिलाकर लौटे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का यह इस टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक रहा. बाबर की इस सूझबूझ भरी पारी की जहां एक तरफ तारीफ हो रही है, तो दूसरी ओर एडम गिलक्रिस्ट ने लाइव मैच के दौरान बाबर की घनघोर बेइज्जती कर डाली है.

गिलक्रिस्ट ने की बाबर की बेइज्जती!

दरअसल, हुआ यूं कि बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स की ओर से बल्लेबाजी कर रहे थे और वह धीमी गति से रन बटोर रहे थे. टी-20 में बाबर का बैटिंग करने का यह अंदाज गिलक्रिस्ट को पसंद नहीं आया. कमेंट्री करते हुए पूर्व कंगारू बल्लेबाज ने बाबर को उनकी स्लो बैटिंग के लिए जमकर लताड़ा. गिलक्रिस्ट ने ऑन एयर कहा कि बाबर की सीमित पावर रेंज उनके बाउंड्री विकल्पों को रोकती है.

---विज्ञापन---

गिलक्रिस्ट ने कहा कि बाबर की धीमी बैटिंग की वजह से ना चाहते हुए दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज दबाव में आ जाता है और उसे रिस्क उठाना पड़ता है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज को अपने स्ट्राइक रेट पर काम करना होगा वह एक-एक रन लेकर बाकी जिम्मेदारी दूसरे बैटर के कंधों पर नहीं छोड़ सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिग बैश लीग में टाय-टाय फुस्स Mohammad Rizwan! रनों के लिए तरस रहा पाकिस्तान का सुपरस्टार

बाबर आजम ने दिलाई जीत

मेलबर्न रेनेगेड्स से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत दमदार रही. डेनियल ह्यूजेस और बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए मिलकर 46 रन जोड़े. ह्यूजेस 23 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जोश फिलिप 16 रन बनाकर चलते बने. वहीं, कप्तान मोइजेस हेनरिक्स अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 18 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने.

हालांकि, बाबर ने एक छोर संभाले रखा और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते रहे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिग बैश लीग में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. बाबर को दूसरे छोर से जोएल डेविस का अच्छा साथ मिला और उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 34 रन ठोके.

First published on: Jan 01, 2026 09:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.