Abhishek Sharma on Yuvraj Singh Training: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन धमाकेदार रहा. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उन्होंने लगातार 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में जमकर धुनाई की. उन्होंने 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के मैच में पाक के खिलाफ 13 गेंदों पर 31 रन जड़ दिए थे और सुपर 4 मैच में अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए थे. शर्मा ने पाक के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. अब उन्होंने अपने प्रदर्शन का क्रेडिट गुरु युवराज सिंह द्वारा मिली ट्रेनिंग को दिया है.
कैसे मिला युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग करने का मौका?
अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 के बाद गौरव कपूर के शो का हिस्सा बने. इसी बीच उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग करने का चांस मिला. उन्होंने कहा, ‘मैं काफी खुशनसीब हूं. लॉकडाउन के दौरान उनकी (युवराज सिंह) जगह पर हमारे कैंप होते थे. मैं, शुभमन, प्रभसिमरन और अनमोलप्रीत जाते थे. मुझे उस ट्रेनिंग की जरूरत थी. हम फ्लाइट पर थे और मैंने उनसे पूछा था कि अगर कैंप कुछ दिनों तक आयोजित किया जा सके. उन्होंने तुरंत हां बोल दिया. मैं उस समय संघर्ष कर रहा था.’
Abhishek Sharma reveals how he was struggling when he had sought Yuvraj Singh's help to improve his batting.
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) October 2, 2025
Yuvraj Singh told him during the training that he was preparing Sharma to win matches for India, not just IPL or simply playing for the Indian Team. pic.twitter.com/Mm4hlFOaMU
ये भी पढ़ें:- कैसे वेस्टइंडीज की बजाई बैंड? मोहम्मद सिराज ने दिया जवाब
युवराज सिंह ने अभिषेक को मैच विनर बनाया
अभिषेक ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि युवराज सिंह ने उन्हें मैच विनर बनाने के लक्ष्य से ट्रेनिंग दी. उन्होंने कहा, ‘मैं IPL में लगातार अच्छा नहीं कर रहा था और प्लेइंग 11 का भी हिस्सा नहीं था. शुभमन गिल पहले से भारत के लिए खेल रहे थे. मुझे महसूस हो रहा था कि मैं पीछे रह गया हूं और मेरी उम्र के लोग बेहतर कर रहे थे. हम उनके साथ लंच कर रहे थे और एकदम से पाजी ने मुझे बोला कि वो स्टेट, IPL या भारत की कैप हासिल करने के लिए मुझे तैयार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने मुझे बोला कि मैं तुम्हें भारत के लिए मैच जीतने के लिए तैयार कर रहा हूं. लिखकर ले लो अगले दो-तीन साल में ऐसा होगा. कैंप के बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरा लक्ष्य कुछ और है.’
ये भी पढ़ें:- IND vs WI 1st Test: मिचेल स्टार्क को पछाड़ मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, इस मामले में बन गए नंबर 1