AB De Villiers: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट के 5 सबसे बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट बताई थी। जिसमें उन्होंने अपने दोस्त भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली को शामिल नहीं किया है। किंग कोहली एबी की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि एबी ने एक भारतीय दिग्गज को इसमें जगह दी है। सबसे हैरानी वाली बात ये हैं कि फिक्सिंग के आरोप में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटर को भी एबी ने अपने इस लिस्ट में जगह दी है। दक्षिण अफ्रीका से एक दिग्गज भी लिस्ट में शामिल है।
ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर जताया है भरोसा
बियर्ड बिफोर क्रिकेट पॉडकास्ट पर टेस्ट क्रिकेट के 5 सबसे बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बताया है। दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और पाकिस्तान को मोहम्मद आसिफ को एबी ने टॉप 5 में जगह दी है। इंग्लिश सुपरस्टार के बारे में बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘मैंने अपने करियर में उनके जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज नहीं खेला है। मेरे लिए एंड्रयू फ्लिंटॉफ नंबर 2 रहेंगे। फ्लिंटॉफ निश्चित रूप से मैच विनर थे। मुझे याद है एजबेस्टन में कैलिस को गेंदबाजी कर रहे थे. क्या शानदार यॉर्कर उन्होंने फेंकी थी. अविश्वसनीय! शायद मेरी ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन यॉर्कर मैंने देखा था.’
Got a bona fide legend on the podcast. One of the greatest cricketers to ever live.
— Saquib (@saquibayubi_) August 31, 2025
AB de Villiers x Beard Before Wicket. Enjoy.https://t.co/iTvqNXnqz5
ऑस्ट्रेलिया और भारत के दिग्गज को भी लिस्ट में दी जगह
महान स्पिनर शेन वॉर्न और दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘मुझे उनके खिलाफ खेलना बहुत पसंद था, मुझे नहीं लगता कि वॉर्नी मेरे सामने आए सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ थे, बल्कि वो तो पूरे पैकेज थे। जिस तरह से उन्होंने मेरी तरफ देखा करते थे, जिस तरह से वो अपने बाल को संवारते थे। जिस तरह से उनकी गेंद घूमती थी, सच कहूं तो वो बिलकुल कविता की जैसी थी. एक तरह से कवि की कविता। मैं कहूंगा, जिस तरह से सचिन को बल्लेबाजी के लिए बाहर जाते हुए देखा है, वह एक ठहराव जैसा था, मानो वाह, वो बहुत बड़े हैं, सचिन सबसे बड़े क्रिकेटर हैं और हां मैं विराट कोहली को कैसे भूल सकता हूं।’
ये भी पढ़ें: ICC Women World Cup 2025 से पहले भारतीय टीम को पूर्व कोच की चेतावनी, टूर्नामेंट से पहले किया बड़ा खुलासा!