---विज्ञापन---

क्रिकेट

Mohammed Shami का अब नहीं होगा टीम इंडिया में कमबैक? ‘लाला’ को लेकर आकाश चोपड़ा कह गए बड़ी बात

Aakash Chopra Shami: मोहम्मद शमी लगातार टीम इंडिया से नजरअंदाज किए जा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से भारतीय तेज गेंदबाज को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिल सका है. शमी के भविष्य को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान सामने आया है. आकाश का कहना है कि शमी के लिए अब कमबैक काफी मुश्किल होगा.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 8, 2025 16:38
Mohammed Shami

Aakash Chopra on Mohammed Shami: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी मोहम्मद शमी सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहे. टेस्ट के बाद वनडे और टी-20 टीम में भी शमी को जगह नहीं दी गई है. यही वजह है कि भारतीय तेज गेंदबाज के भविष्य को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं.

शमी अब टीम इंडिया में कमबैक कर पाएंगे या नहीं इस सवाल का जवाब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दे डाला है. शमी टीम इंडिया की जर्सी में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए दिखाई दिए थे.

---विज्ञापन---

शमी के भविष्य पर क्या बोले आकाश?

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शमी के फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “मुझे शमी के लिए अच्छी फीलिंग नहीं आ रही है, क्योंकि अगर उनका नाम अभी नहीं आया है तो शमी के टीम इंडिया में कमबैक करने के चांस बेहद कम नजर आते हैं. जाहिर तौर पर शमी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए और वो खेल भी रहे हैं. हालांकि, शमी रेस में काफी पिछड़ गए हैं, मगर यह भी सच्चाई है कि हमारे पास कोई बहुत बड़ा फास्ट-बॉलिंग का पूल नहीं है, जिसको देखकर हम यह कह सकें कि अगर किसी का टीम में अभी नाम नहीं है, तो वो दोबारा वापसी नहीं कर पाएगा. शमी का नाम टीम में आ सकता है, पर चांस काफी कम लगते हैं. उन्हें वापसी करने के लिए आईपीएल का एक कमाल का सीजन चाहिए होगा.”

ये भी पढ़ें: सोनी लिव को कहिए बाय-बाय! यहां पर फ्री में देख पाएंगे IND vs WI के दूसरे टेस्ट मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी में बरपाया था कहर

मोहम्मद शमी का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का रहा था. शमी ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था. उन्होंने 5 मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, फाइनल मैच में शमी काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 9 ओवर में 74 रन लुटा डाले थे.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: बारिश करेगी दूसरे टेस्ट मैच का मजा किरकिरा? जानिए पांचों दिन दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

इसके बाद आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शमी का सीजन काफी घटिया रहा था. शमी फिर कुछ समय अपनी इंजरी से भी परेशान रहे. माना जा रहा था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी आखिरी के कुछ मैचों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इंग्लैंड दौरे पर भी शमी को इग्नोर कर दिया गया.

First published on: Oct 08, 2025 04:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.