Bowlers To Watch Out for Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत हो गई है. इस टूर्नामेंट में कुल 39 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी. सभी प्लेयर्स के लिए ये टूर्नामेंट अहम रहने वाला है. यहां अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया जा सकता है. पिछले साल कई सारे प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था और कुछ को टीम इंडिया में जगह मिली. टीम इंडिया के पास मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो अहम तेज गेंदबाज हैं. आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड के इर्दगिर्द हैं. अब रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में भी कुछ खिलाड़ियों के पास छाप छोड़ने और अपनी किस्मत बदलने का मौका है. 5 गेंदबाजों पर मुख्य रूप से नजर होगी, क्योंकि वो अपने प्रदर्शन के दम पर दोबारा टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.
1. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. वो जून 2023 से टेस्ट नहीं खेले हैं और अभी वनडे एवं टी20 टीमों में भी उनका नाम नहीं है. शमी खुद बता चुके हैं कि वो अब चोट से ठीक हो चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं. उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं और अब रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए अच्छा प्रदर्शन करके शमी खुद को साबित कर सकते हैं.
2. उमरान मालिक
उमरान मालिक अपनी तेज गति के कारण चर्चा का विषय बने थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 18 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले लेकिन लगातार चोटिल होने और खराब फॉर्म के चलते वो बाहर हो गए. उमरान अब रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में धमाल करके दोबारा टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
3. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर एक समय पर टीम इंडिया की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा था. पिछले साल घरेलू सीजन में कमाल के प्रदर्शन के चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह मिली. ठाकुर प्रभावित नहीं कर पाए और उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. शार्दुल अब मुंबई के कप्तान के रूप में नजर आएंगे और वो रणजी में गेंद के साथ-साथ बल्ले से धमाल करके टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ऑस्ट्रेलिया ने की ‘बेशर्मी’ की हदें पार, टीम इंडिया से सीरीज के पहले उड़ाया No Handshake विवाद का मजाक
4. अंशुल कंबोज
अंशुल कंबोज ने पिछले रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन मैचों के बाद बुलाया गया था. अंशुल चौथा मैच खेलते हुए नजर आए थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया. अब कंबोज के पास इस साल भी विकेटों की झड़ी लगाकर टीम इंडिया में जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा.
5. दीपक चाहर
दीपक चाहर दिसंबर 2023 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने भारत के लिए 13 वनडे और 25 टी20 मैच खेले. चोटिल होने के कारण वो बाहर हुए थे और इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. अब रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेरकर वो दोबारा सिलेक्टर्स को उनके बारे में सोचने पर मजबूर कर सकते हैं. यहां से उनकी वनडे, टी20 और टेस्ट में वापसी की हार खुल सकती.
ये भी पढ़ें:- 31 में से 23 हार… 2025 में ये टीम ‘फिसड्डी’, मिली सबसे ज्यादा मैचों में शिकस्त, किस नंबर पर टीम इंडिया?