Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड की धरती पर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरज रहा है। तीन मैचों में 14 साल का यह बल्लेबाज 179 रन ठोक चुका है। तीसरे यूथ वनडे मुकाबले में वैभव ने बल्ले से खूब तबाही मचाई। 31 गेंदों की अपनी पारी में वैभव ने 86 रन ठोक डाले। बिहार के लाल ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान चौके से ज्यादा छक्के जमाए। वैभव ने फिफ्टी सिर्फ 20 गेंदों में पूरी की, तो उनके बल्ले से कुल 9 सिक्स निकले। इस तूफानी इनिंग के साथ ही वैभव ने युवराज सिंह और सुरेश रैना का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला। हालांकि, बचे हुए दो मैचों में वैभव की निगाहें 12 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करने पर होगी।
वैभव के तोड़ा युवराज-रैना का रिकॉर्ड
तीसरे यूथ वनडे मैच में इंग्लिश गेंदबाज वैभव सूर्यवंशी के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए। वैभव ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों में ठोका। 31 गेंदों की अपनी इनिंग में 14 वर्षीय बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। वैभव ने 277 के स्ट्राइक रेटे से धमाल मचाते हुए युवराज सिंह और सुरेश रैना का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला। वैभव भारत की ओर से अंडर 19 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। युवराज ने साल 2000 में 232 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 25 गेंदों में 58 रन ठोके थे। वहीं, रैना ने साल 2004 में 236 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 38 गेंदों पर 90 रन जड़े थे।
Vaibhav Suryavanshi Can Be Next Big Thing In Indian Cricket. He is showing his class for India U19 against England U19.
1st Match: 48
2nd Match: 45
3rd Match: 86
4th Match: 100 ???? pic.twitter.com/cOjGRcKejs---विज्ञापन---— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 3, 2025
12 साल पुराने रिकॉर्ड पर निगाहें
वैभव सूर्यवंशी की निगाहें अब बचे हुए दो टेस्ट मैचों में 12 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर करने पर होंगी। हालांकि, इसके लिए वैभव को शतकीय पारी खेलनी होगी। दरअसल, भारत की ओर से अंडर 19 में सबसे कम उम्र में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अभी सरफराज खान के नाम दर्ज है। सरफराज ने 2013 में सिर्फ 15 साल 338 दिन की उम्र में शतक जमाया था। अब वैभव अगर सेंचुरी लगाने में सफल रहते हैं, तो वह सरफराज को पीछे छोड़कर सबसे युवा बैटर बन जाएंगे।