---विज्ञापन---

क्रिकेट

9 छक्के, 6 चौके और 277 का स्ट्राइक रेट… इंग्लैंड में फिर मचाई 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने तबाही

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा है। वैभव ने 277 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक से खूब खिलवाड़ किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jul 2, 2025 22:20
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड की सरजमीं पर एक के बाद एक धमाकेदार पारी खेल रहे हैं। पहले दो वनडे मैचों में बल्ले से गदर मचाने के बाद तीसरे मुकाबले में भी वैभव का बल्ला जमकर गरजा है। पारी का आगाज करने उतरे वैभव ने 277 के स्ट्राइक रेट से धमाल मचाया। वैभव ने सिर्फ 31 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 6 चौके और 9 गगनचुंबी सिक्स जमाए। इससे पहले सीरीज के पहले मैच में वैभव ने 19 गेंदों में 48 रन जड़े थे, तो दूसरे मुकाबले में 14 साल के युवा बैटर ने 45 रन ठोके थे।

फिर गरजा वैभव का बल्ला

पहले दो मैचों में बल्ले से धमाल मचाने के बाद वैभव ने तीसरे यूथ वनडे में भी धांसू पारी खेली है। तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में पारी का आगाज करने उतरे वैभव ने सिर्फ 31 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की लाजवाब पारी खेली। वैभव भले ही अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की खूब खबर ली। 277 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए वैभव ने मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट लगाए।

---विज्ञापन---

14 वर्षीय बैटर ने अपनी इस इनिंग में 6 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो 9 दफा गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा। यानी चौके से ज्यादा वैभव ने अपनी इस पारी में छक्के जमाए। विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर वैभव ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 40 ओवर में 269 रनों का लक्ष्य रखा है। इस टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 20 ओवर में ही 186 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं।

पहले दो मैचों में भी मचाया था धमाल

वैभव सूर्यवंशी का बल्ला पहले दो मैचों में भी जमकर चला था। सीरीज के पहले यूथ वनडे में उन्होंने 19 गेंदों पर 48 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में बिहार के लाल ने 34 गेंदों पर 45 रन ठोके थे। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से धूल चटाई थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एक विकेट से हराया था।

First published on: Jul 02, 2025 10:19 PM

संबंधित खबरें