John Campbell: क्रिकेट की दुनिया में एक अजीब घटना देखने को मिली जब किसी कप्तान के टॉस में सही समय पर नहीं पहुंचने की वजह से फाइनल मुकाबले को ही रद्द कर दिया। ये मामला वेस्टइंडीज से सामने आया है। यहां पर घरेलू वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जमैका स्कॉर्पियन्स टीम के कप्तान जॉन कैंपबेल टॉस में समय पर मैदान पर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद मैच रेफरी ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।
लगाया गया चार मैचों का प्रतिबंध
जॉन कैंपबेल की इस हरकत को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अनुशासनहीनता माना है। इसके बाद बोर्ड ने उन पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, जॉन कैंपबेल ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है।
1/3 – Cricket West Indies (CWI) has suspended Jamaica Scorpions captain John Campbell for four matches due to a Level 3 Code of Conduct violation during the CG United Super50 Final on November 23, 2024. pic.twitter.com/7IRBsf3aJr
---विज्ञापन---— Television Jamaica/Radio Jamaica Newscentre (@TvjNewscentre) December 6, 2024
जॉन कैंपबेल ने अपने बयान में कही ये बात
जॉन कैंपबेल ने अपने एक्शन को लेकर माफी मांगते हुए कहा, “मैं फाइनल में रुकावट के लिए माफी मांगता हूं। मैं इस बात को जानता हूं कि मेरी इस हरकत को मैच अधिकारियों के फैसले के विरोध के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि मेरा ऐसा इरादा नहीं था। मेरे इस एक्शन को उनके अधिकारों को कमतर आंकने या फिर इस खेल को बदनाम करने की तरह ना देखा जाए। ”
उन्होंने आगे कहा, “मैं इस खेल का सम्मान करता हूं। मैं अधिकारियों के फैसले के महत्व को समझता हूं। गौरतलब है कि बारिश होने की वजह से अंपायर ने इस मैच को 20-20 ओवर कर दिया था। अंपायर के इस फैसले से दोनों ही कप्तान खुश नहीं थे। फाइनल मैच रद्द होने की वजह से 2024-25 के लिए कोई भी विजेता या उपविजेता नहीं बना है।
कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल ने टेस्ट में 26.11 के औसत से 888 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 49.60 के औसत से उन्होंने 248 रन बनाए है, जिसमें एक शतक भी शामिल हैं।
There it is! John Campbell brings up his maiden ODI 💯 off 99 balls!
This is the first time both West Indies openers have made a century in the same ODI innings, what an effort by Campbell and Shai Hope!#IREvWI LIVE ➡ https://t.co/WU4333bGEo pic.twitter.com/c44mQr53X1
— ICC (@ICC) May 5, 2019