---विज्ञापन---

खेल

टॉस से पहले कप्तान से हुई ये बड़ी चूक, मैच हुआ रद्द, बोर्ड ने लगा दिया 4 मैचों का बैन

John Campbell:वेस्टइंडीज के घरेलू टूर्नामेंट सुपर50 में एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है। यहां पर फाइनल मुकाबले में कप्तान ही टॉस करने के समय पर मैदान पर नहीं पहुंचा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Dec 7, 2024 16:48

John Campbell: क्रिकेट की दुनिया में एक अजीब घटना देखने को मिली जब किसी कप्तान के टॉस में सही समय पर नहीं पहुंचने की वजह से फाइनल मुकाबले को ही रद्द कर दिया। ये मामला वेस्टइंडीज से सामने आया है। यहां पर घरेलू वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जमैका स्कॉर्पियन्स टीम के कप्तान जॉन कैंपबेल टॉस में समय पर मैदान पर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद मैच रेफरी ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।

लगाया गया चार मैचों का प्रतिबंध

जॉन कैंपबेल की इस हरकत को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अनुशासनहीनता माना है। इसके बाद बोर्ड ने उन पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, जॉन कैंपबेल ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है।

---विज्ञापन---

 

जॉन कैंपबेल ने अपने बयान में कही ये बात

जॉन कैंपबेल ने अपने एक्शन को लेकर माफी मांगते हुए कहा, “मैं फाइनल में रुकावट के लिए माफी मांगता हूं। मैं इस बात को जानता हूं कि मेरी इस हरकत को मैच अधिकारियों के फैसले के विरोध के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि मेरा ऐसा इरादा नहीं था। मेरे इस एक्शन को उनके अधिकारों को कमतर आंकने या फिर इस खेल को बदनाम करने की तरह ना देखा जाए। ”

उन्होंने आगे कहा, “मैं इस खेल का सम्मान करता हूं। मैं अधिकारियों के फैसले के महत्व को समझता हूं। गौरतलब है कि बारिश होने की वजह से अंपायर ने इस मैच को 20-20 ओवर कर दिया था। अंपायर के इस फैसले से दोनों ही कप्तान खुश नहीं थे। फाइनल मैच रद्द होने की वजह से 2024-25 के लिए कोई भी विजेता या उपविजेता नहीं बना है।

कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल ने टेस्ट में 26.11 के औसत से 888 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन फिफ्टी बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 49.60 के औसत से उन्होंने 248 रन बनाए है, जिसमें एक शतक भी शामिल हैं।

 

First published on: Dec 07, 2024 04:48 PM

संबंधित खबरें