---विज्ञापन---

भारत से पहले कितनी टीमें खेलती थी इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट मैच, पाकिस्तान का कब खुला खाता

Indian Cricket Team ने टेस्ट क्रिकेट शुरू होने के 55 साल के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत आज से करीब 146 साल पहले हुए थी। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला गया था।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Sep 27, 2024 13:46
Share :
Team India 1952
Team India 1952

Indian Cricket Team आज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक मानी जाती है। टीम इंडिया आज क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में दिग्गज टीम मानी जाती है। टीम इंडिया ने जहां 2-2 बार वनडे और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की इकलौती ऐसी टीम है, जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो बार फाइनल मैच खेला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में भी अब तक भारतीय टीम पहले स्थान पर काबिज है और एक बार फिर से फाइनल का टिकट हासिल करने के दहलीज पर खड़ी हुई है। लेकिन आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताते हैं कि टीम इंडिया ने टेस्ट मैच खेलना कब से शुरू किया और टीम इंडिया से पहले दुनिया की कुल कितनी टीमें टेस्ट मैच खेला करती थी।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने की थी शुरुआत

टेस्ट क्रिकेट का आगाज आज से 146 साल पहले हुआ था। ये पहला टेस्ट मैच 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न स्टेडियम में खेला गया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दुनिया की पहली दो टीमें थीं, जिन्होंने टेस्ट मैच खेलना शुरू किया। शुरुआती 12 साल तक तो यही दो टीमें थीं जो इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट मैच खेला करती थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कुलदीप यादव को क्यो नहीं मिला कानपुर टेस्ट में मौका? भड़क उठे फैंस

साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की हुई एंट्री

वर्ष 1889 में साउथ अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की तीसरी टीम थी। इसके 39 साल बाद यानी 1928 में वेस्टइंडीज ने इंटरनेशनल टेस्ट मैच में अपना पदार्पण किया और 1930 में न्यूजीलैंड भी इस क्लब में शामिल हो गया। इस तरह टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की चौथी टीम वेस्टइंडीज और पांचवीं टीम न्यूजीलैंड बनी। इन तीनों ही टीमों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर अपना डेब्यू किया था।

---विज्ञापन---

1930 में हुई टीम इंडिया की एंट्री

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया ने 1930 में अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला। इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की छठवीं टीम बनी, जिसने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट मैच खेला था। भारतीय टीम ने भी सभी टीमों की तरह इंग्लैंड के खिलाफ ही पहला टेस्ट मैच खेला था। टीम इंडिया ने जब टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था तो उस वक्त तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 218 मैच खेले जा चुके थे। इसमें सबसे ज्यादा 192 मैच इंग्लैंड ने खेले थे। टीम इंडिया से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 148, साउथ अफ्रीका ने 75, वेस्टइंडीज ने 12 और न्यूजीलैंड ने 9 टेस्ट मैच खेले थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: टीम इंडिया में इस बार कोई उप कप्तान क्यों नहीं? कोच ने बताई वजह

पाकिस्तान ने कब किया डेब्यू

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने अक्टूबर 1952 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं, भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 1982 और बांग्लादेश ने नवंबर 2000 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें:- Video: फाइनल में पाक खिलाड़ियों ने लहराया तिरंगा, ओलंपियाड का वीडियो वायरल

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Sep 27, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें