---विज्ञापन---

खेल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, महज 2 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को मिली जगह

Cricket Australia Announces Central Contracts: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें महज 2 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Apr 1, 2025 09:15
Cricket Australia Announces Central Contracts
Cricket Australia Announces Central Contracts

Cricket Australia Announces Central Contracts: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। जबकि 2 नए खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। 23 खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है।

सैम कोंस्टस को मिला मौका

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार सैम कोंस्टस को शामिल किया गया है। सैम ने टीम इंडिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में सैम कोंस्टस ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ताबड़ोड़ बल्लेबाजी की थी। इस मैच में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था। अभी तक सैम ने महज 2 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 114 रन दर्ज है। इस दौरान सैम के बल्ले से 1 अर्धशतक निकला था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली को लेकर इस टीम ने बनाया जबरदस्त ‘अप्रैल फूल’, पोस्ट ने किया सभी को हैरान

मैथ्यू कुहनेमैन को भी पहली बार मिली एंट्री

सैम कोंस्टस के अलावा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार मैथ्यू कुहनेमैन को भी एंट्री मिली है। इस खिलाड़ी ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए मैथ्यू कुहनेमैन ने 25 विकेट चटकाए हैं, इसके अलावा 4 वनडे में उनके नाम 6 विकेट दर्ज है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, एडम जम्पा

ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: दूसरे वनडे से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 01, 2025 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें