Cricket Australia Announces Central Contracts: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। जबकि 2 नए खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। 23 खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है।
सैम कोंस्टस को मिला मौका
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार सैम कोंस्टस को शामिल किया गया है। सैम ने टीम इंडिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में सैम कोंस्टस ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ताबड़ोड़ बल्लेबाजी की थी। इस मैच में उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था। अभी तक सैम ने महज 2 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 114 रन दर्ज है। इस दौरान सैम के बल्ले से 1 अर्धशतक निकला था।
Congratulations to Sam Konstas, Matt Kuhnemann and Beau Webster who are all new additions to the men’s contract list 👏 pic.twitter.com/J1IQE0Y4id
— Cricket Australia (@CricketAus) April 1, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली को लेकर इस टीम ने बनाया जबरदस्त ‘अप्रैल फूल’, पोस्ट ने किया सभी को हैरान
मैथ्यू कुहनेमैन को भी पहली बार मिली एंट्री
सैम कोंस्टस के अलावा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार मैथ्यू कुहनेमैन को भी एंट्री मिली है। इस खिलाड़ी ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए मैथ्यू कुहनेमैन ने 25 विकेट चटकाए हैं, इसके अलावा 4 वनडे में उनके नाम 6 विकेट दर्ज है।
CRICKET AUSTRALIA CONTRACTED MEN’S PLAYERS 2025/26
BARTLETT
BOLAND
CAREY
CUMMINS
ELLIS
GREEN
HAZLEWOOD
HEAD
INGLIS
KHAWAJA
KONSTAS
KUHNEMANN
LABUSCHAGNE
LYON
M MARSH
MAXWELL
MORRIS
RICHARDSON
MATT SHORT
STEVE SMITH
MITCHELL STARC
BEAU WEBSTER
ADAM ZAMPA. https://t.co/9iEBNjVCjS— Professor (@Off_Spinnerr) April 1, 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, एडम जम्पा
ये भी पढ़ें:- NZ vs PAK: दूसरे वनडे से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर