---विज्ञापन---

SA vs PAK: टूट गया 122 साल पुराना रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ही साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ने रच डाला इतिहास

साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर ने 122 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। कोर्बिन बॉश ने गेंद से चार विकेट निकालने के बाद बल्ले से भी खूब रंग जमाया।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 27, 2024 22:35
Share :
Corbin Bosch

Corbin Bosch Record: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ने 122 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। गेंद से चार विकेट निकालने के बाद 30 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले भी महफिल लूटी और 81 रन की दमदार पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक को तितर-बितर करने वाले इस प्लेयर का नाम कोर्बिन बॉश है। बॉश ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही इतिहास रच डाला है। बॉश की पारी के बूते प्रोटियाज टीम ने पहली पारी के आधार पर 90 रन की अहम बढ़त भी हासिल की।

बॉश ने रचा इतिहास

कोर्बिन बॉश ने अपने डेब्यू मैच में पहले गेंद से कमाल दिखाया। उन्होंने 15 ओवर के स्पेल में 63 रन खर्च करते हुए पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। बॉश ने शान मसूद, सऊद शकील जैसे बल्लेबाजों को चलता किया। गेंद से रंग जमाने के बाद नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरी बॉश ने बल्ले से भी धमाल मचाया। उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन की दमदार पारी खेली।

---विज्ञापन---

अपनी इस इनिंग के दौरान बॉश ने 15 चौके जमाए। बॉश डेब्यू मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से नंबर 8 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 122 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी 9 नंबर के बल्लेबाज ने 80 से ज्यादा रन बनाए हैं।

बॉश ने जमाई दो अहम पार्टनरशिप

कोर्बिन बॉश जब बल्लेबाजी करने उतरे तो साउथ अफ्रीका मुश्किल में थी। टीम ने अपने 8 विकेट 213 के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद बॉश ने मोर्चा संभाला और कगिसो रबाडा संग मिलकर 9वें विकेट के लिए 41 रन की अहम पार्टनरशिप जमाई। रबाडा के पवेलियन लौटने के बाद बॉश ने डेन पैटरसन के साथ भी 47 रन जोड़े, जिसके बूते साउथ अफ्रीका 300 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। बॉश 81 रन बनाकर नाबाद रहे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 27, 2024 10:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें