Chris Woakes: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्रिस वोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी शानदार फिटनेस का परिचय देते हुए सभी मुकाबले खेले। हालांकि वह पांचवें मैच की पहली पारी में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर सके। अब क्रिस वोक्स एक बड़ा जोखिम ले सकते हैं।
क्रिस वोक्स लेने जा रहे बड़ा रिस्क?
क्रिस वोक्स पांचवें मैच के आखिरी सेशन में चौका बचाने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में गंभीर चोट लग गई थी। इसके बाद वोक्स ने गेंदबाजी नहीं की। हालांकि अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज को लेकर अपनी मंशा स्पष्ट की है। दरअसल, बीबीसी स्पोर्ट पर बात करते हुए वोक्स ने कहा कि मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि चोट कितनी गंभीर है, लेकिन मुझे लगता है कि या तो सर्जरी करवानी होगी या रिहैब के जरिए इसे जितना हो सके उतना मजबूत बनाने की कोशिश करनी होगी।
Chris Woakes, who suffered a suspected shoulder dislocation against India, could be a doubt for the Ashes later this year.
— Wisden (@WisdenCricket) August 9, 2025
READ: https://t.co/PYq49bjxZs pic.twitter.com/xvrcQHCdfX
माना जा रहा है कि वोक्स सर्जरी की बजाए रिहैब कर सकते हैं। फिलहाल वह अपनी चोट पर विचार कर रहे हैं। अपनी चोट पर बात करते हुए वोक्स ने आगे कहा कि स्वाभाविक रूप से इसके दोबारा होने की संभावना रहेगी, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा जोखिम हो सकता है जिसे आप उठाने को तैयार हों। सर्जरी के बाद पुनर्वास तीन से चार महीने का होगा। यह एशेज के दौरान होने वाला है , जबकि पुनर्वास के साथ आप शायद आठ हफ्तों के भीतर फिर से मजबूत हो सकते हैं।
एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे थे वोक्स
वोक्स पांचवें मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए एक हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। हालांकि उन्होंने एक भी गेंदें नहीं खेली थीं। लेकिन फिर भी देश के लिए उन्होंने बड़ा जोखिम लिया था। इस मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया था, जिसके दम पर भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर की थी। 5 मैचों की एशेज सीरीज का आगाज 21 नवंबर से होने जा रहा है। पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। वोक्स इंग्लैंड के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं।