---विज्ञापन---

खेल

चेतेश्वर पुजारा ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, टेस्ट क्रिकेट में मचाया था धमाल

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 24, 2025 11:38
Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से पुजारा टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा इस दिग्गज ने सोशल मीडिया पर की। जिसमें उनहोंने एक भावुक नोट लिखकर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा।

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक नोट

चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि “भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना, और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपनी पूरी कोशिश करना – इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज़ का अंत होना ही होता है, और अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद!”

---विज्ञापन---

आखिरी बार कब खेला था इंटरनेशनल मैच?

चेतेश्वर पुजारा को लंबे समय से टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा था। सेलेक्टर्स का फोकस अब नए और युवा खिलाड़ियों की तरफ बढ़ रहा है। पुजारा ने 7 जून साल 2023 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। अपना आखिरी मैच पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेला था। इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस मैच की पहली पारी में पुजारा ने 14 और दूसरी पारी में 27 रन की पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा पुजारा का करियर

चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले थे। 103 टेस्ट मैचों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 7195 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 206 रन का था। टेस्ट में पुजारा के बल्ले से 19 शतक, 35 अर्धशतक और 3 दोहरे शतक लगाए थे। इसके अलावा वनडे में पुजारा ने महज 51 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:-ब्रोन्को टेस्ट पर आर अश्विन ने उठाए सवाल, BCCI को दे डाला ये सुझाव

First published on: Aug 24, 2025 11:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.