KKR vs CSK: डिफेंडिंग चैंपियन के घर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से जीत का स्वाद चखा है। ईडन गार्डन्स के मैदान पर आखिरी ओवर में अंशुल कंबोज के बल्ले से निकले चौके के साथ ही सीएसके ने इस सीजन की तीसरी जीत का स्वाद चखा। केकेआर से मिले 180 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 2 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। टीम की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 52 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 45 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में नूर अहमद की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला और उन्होंने 4 विकेट झटके। इस हार के साथ ही केकेआर के लिए अब प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो गई है।
चेन्नई की खराब शुरुआत
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आयुष म्हात्रे को बिना खाता खोले वैभव अरोड़ा ने पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, डेवोन कॉनवे को मोईन अली ने क्लीन बोल्ड करते हुए चलता किया। इसके बाद आईपीएल में डेब्यू कर रहे उर्विल पटेल क्रीज पर उतरे। उर्विल ने आते के साथ ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 11 गेंदों में 31 रन कूट डाले। उर्विल हर्षित राणा का शिकार बने। जडेजा 10 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए।
Last over maximums 🤝 MS Dhoni
A never ending story 💛
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/ydH0hsBFgS #TATAIPL | #KKRvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/fyQcVOIusT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
ब्रेविस ने मचाया धमाल
60 रन के स्कोर पर 5 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही चेन्नई की पारी को डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने तूफानी अंदाज से संभाला। ब्रेविस ने वैभव अरोड़ा के एक ओवर में चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 30 रन कूट डाले। उन्होंने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ब्रेविस 25 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेविस और शिवम दुबे ने छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। ब्रेविस के पवेलियन लौटने के बाद शिवम दुबे एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 40 गेंदों में 45 रन जड़े। अंतिम ओवर में एमएस धोनी ने सिक्स और अंशुल कंबोज ने सिक्स जड़ते हुए चेन्नई की जीत पर मुहर लगा दी।
रहाणे-रसेल ने खेली धांसू पारी
ईडन गार्डन्स के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गुरबाज सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। नरेन ने 17 गेंदों में 26 रन ठोके। वहीं, रहाणे ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 48 रन जड़े। रहाणे ने अपनी इस इनिंग के दौरान 4 चौके और 2 सिक्स जमाए। रघुवंशी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज एक रन बनाकर आउट हुए।
अंतिम ओवरों में मनीष पांडे और आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभाला। रसेल के बल्ले से 21 गेंदों में 38 रन निकले। अपनी इस इनिंग के दौरान रसेल ने 4 चौके और तीन सिक्स जमाए। वहीं, मनीष 28 गेंदों में 36 रन ठोके, जिसके चलते कोलकाता की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।