---विज्ञापन---

खेल

VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऋषभ पंत का दिखा नया रूप, बताने लगे साथी खिलाड़ियों का भविष्य

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है। दुबई पहुंचते ही फैंस को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नया अवतार देखने को मिला है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 16, 2025 10:43
Team India Rishabh Pant

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, जहां 19 फरवरी से इस इवेंट का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल में होने की वजह से भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा। टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है। दुबई पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का मजाकिया अंदाज देखने को मिला, जहां वे साथी खिलाड़ियों का भविष्य बताते नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इसमें पंत साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आए, साथ ही उनका भविष्य भी बताते नजर आए।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

पंत ने इन खिलाड़ियों से पूछे सवाल

वीडियो में पंत ने अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या से उनके बर्थडे के बारे में पूछा और फिर न्यूजपेपर में कुछ पढ़कर उनके व्यक्तित्व के बारे में मजेदार बातें बताईं। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा से भी कुछ कहा, जिस पर दोनों हंसने लगे। इस वीडियो पर फैंस ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ आगाज करेगा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है। इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। इसके बाद 23 फरवरी को भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इस महामुकाबले का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। भारत का आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढे़ं: IND vs PAK: ‘भारत को हराने से ज्यादा जरूरी…’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाक के उप-कप्तान का बड़ा बयान

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 16, 2025 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें