Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पहला मैच 6 फरवरी को खेलना है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इंजरी की वजह से उन्हें इस सीरीज में आराम दिया गया है।
इंग्लैंड सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को मिला मौका
जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी। पीठ में दर्द की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के बीच से ही बाहर हो गए थे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उनकी जगह पर हर्षित राणा को शामिल किया गया है। हर्षित राणा ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
India’s squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪
---विज्ञापन---Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह को टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल किया गया है , लेकिन वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में आराम करेंगे। मेडिकल रिपोर्ट्स के आधार पर आगे के फैसले किए जाएंगे। अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं होते हैं तो उन्हें इस टूर्नामेंट को मिस करना पड़ सकता है।’
रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
बुमराह को लेकर जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने वो इस समय बुमराह की फिटनेस को लेकर निश्चित नहीं हैं। इसी वजह से वो टीम में ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं तो ये भूमिका निभा सके। इसी वजह से अर्शदीप सिंह को चुना गया है। अर्शदीप सिंह पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे। वहीं उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन किया था। बता दें कि 2 फरवरी को बुमराह के टेस्ट होने हैं।
Rohit Sharma said, “we’re not sure of Jasprit Bumrah at this stage, so we wanted someone who can take up that role, we picked Arshdeep Singh”. pic.twitter.com/u5PpLKIlmE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2025