Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में होने वाला है। कुल 8 टीमें इस बार मेंगा इवेंट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। अधिकतर मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि केवल भारतीय टीम अपना मुकाबला दुबई में खेलेगी। हालांकि आईसीसी ने ऑफिशियल एंथम को रिलीज कर दिया है, जिसे फैंस खासा पसंद कर रहे हैं। पाकिस्तान के मशहूर गायक आतिफ असलम ने एंथम सॉन्ग गाया है।
ऑफिशियल एंथम हुआ रिलीज
ऑफिशियल एंथम का नाम ‘जीतो बाजी खेलकर’ रखा गया है, जिसे आतिफ असलम ने गाया है। साथ ही वह परफॉर्म भी करते हुए दिख रहे हैं। एंथम में दुनिया के किसी भी खिलाड़ी को नहीं दिखाया गया है। केवल हर देश के फैंस ही वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फैंस अपने-अपने देश का झंडा लिए हुए भी नजर आ रहे हैं। एंथम में फैंस क्रिकेट खेलने के अलावा डांस भी कर रहे हैं। फैंस को एंथम काफी पसंद आ रहा है। फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, भारत बनाम बांग्लादेश दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका नेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, भारत बनाम पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका नेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, भारत बनाम न्यूजीलैंड दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, सेमीफाइनल 1 सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, सेमीफाइनल 2 सेमीफाइनल गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, फाइनल गद्दाफी स्टेडियम लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: फॉर्मेट बदला, लेकिन रोहित का वही हाल, 7 गेंदों में खत्म हो गई पारी, कप्तान साहब फिर फ्लॉप