Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही भारत भी सेमीफाइनल में पहुंच गया है, जबकि बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए फेल
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49।2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 236 रन बनाए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा जैकर अली ने 55 गेंदों में 45 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा विलियम ओ’रूर्के ने दो विकेट लिए। वहीं, मैट हेनरी और जेमिसन ने एक-एक विकेट लिया।
New Zealand make it two wins in two games, and are into the #ChampionsTrophy 2025 semi-finals 🤩 pic.twitter.com/UwPpYWPfp5
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 24, 2025
न्यूजीलैंड ने दिखाया दम
लक्ष्य का पीछा करते हुए, न्यूजीलैंड ने 45.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाते हुए 95 गेंदों में 100 रन बनाए, जिससे टीम की जीत सुनिश्चित हुई। उनके अलावा टॉम लैथम ने भी 76 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद, नाहिद राणा,मेहदी हसन और रिशाद ने एक-एक विकेट लिया।
INTO THE SEMIS 🤩
A third-successive final-four appearance for India at the #ChampionsTrophy 👏 pic.twitter.com/N8kR0rhRMy
— ICC (@ICC) February 24, 2025
सेमीफाइनल में बनाई जगह
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड और भारत दोनों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। न्यूजीलैंड की इस जीत ने टूर्नामेंट में रोमांचक मोड़ ला दिया है और अब सेमीफाइनल मुकाबलों का इंतजार है।