---विज्ञापन---

Champions Trophy से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, टीम की बढ़ गई आफत

Marcus Stoinis Retirement: ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जहां टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Feb 6, 2025 12:10
Share :
Marcus Stoinis

Marcus Stoinis Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। स्टोइनिस इस महीने होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कंगारू टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन उन्होंने संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। उनके रिटायरमेंट के बाद कंगारू टीम की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं, जहां टीम पहले ही कई खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है।

स्टोइनिस ने इस वजह से लिया संन्यास

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को घोषणा की और बताया कि वो टी-20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और उन्होंने इसी वजह से वनडे से संन्यास लिया है। स्टोइनिस ने 2015 में डेब्यू करने के बाद से 71 वनडे मैच खेले। अपने संन्यास पर स्टोइनिस ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय जर्नी रही है और मैं इस फॉर्मेट में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं। इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।’

यह भी पढ़ें: रोहित के बाद कौन बनेगा टेस्ट टीम का कप्तान? गिल-पंत के साथ इस खिलाड़ी की दावेदारी ने चौंकाया

यह कोई आसान फैसला नहीं था- स्टोइनिस

उन्होंने आगे कहा, ‘यह कोई आसान फैसला नहीं था, लेकिन मेरा मानना ​​है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले चैप्टर पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है। हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं और मैं उनके सपोर्ट की बहुत तारीफ करता हूं।’

ऐसा रहा स्टोइनिस का करियर

उनके वनडे करियर पर नजर दौड़ाई जाए तो उनका इस फॉर्मेट में बेस्ट प्रदर्शन 2017 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 146 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान के दौरे पर वनडे मैच खेला था। इस धाकड़ ऑलराउंडर ने इस फॉर्मेट में 1495 रन बनाए, साथ ही गेंदबाजी में भी 48 विकेट अपने नाम किए।

स्टोइनिस 2018-19 में वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने थे, साथ ही 2023 में ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे, जहां टीम ने फाइनल में भारत को उन्हीं के घर में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे कप्तानी करना पसंद है’, Champions Trophy 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने पेश किया अपना दावा

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 06, 2025 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें