---विज्ञापन---

खेल

बुमराह, कोहली या शमी नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए ‘x-factor’ साबित होगा ये खिलाड़ी!

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौनसा खिलाड़ी एक्स-फैक्टर साबित होगा। इसमें उन्होंने विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं लिया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jan 20, 2025 10:42
Team India
Team India

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐलान हो चुका है। मोहम्मद शमी को लंबे समय के बाद टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद अब संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर भी काफी बातें होने लगी हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने तो इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन को भी चुन लिया है। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट सुरेश रैना ने बताया कि इस चैंपियंस ट्रॉफी में कौनसा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है।

कौन होगा एक्स-फैक्टर साबित?

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी टीम में चुना गया है। हालांकि सुरेश रैना का कहना है कि “इस टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। सुरेश रैना ने कहा कि कुलदीप यादव विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव डालने का काम कर सकते हैं। हम सभी को याद है कैसे उन्होंने विश्व कप में बाबर आजम को आउट करके मैच को बदल दिया था। फिलहाल वे एनसीए में खूब मेहनत कर रहे हैं। उनके पास अलग तरह के एक्शन के साथ बल्लेबाजों को चकमा देने का टैलेंट हैं और मेरा मानना है कि बीच के ओवरों में कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित होंगे”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: पूर्व दिग्गज ने चुनी भारत की संभावित Playing 11, पंत-शमी को किया बाहर

इंजरी के बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव

कुलदीप यादव को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के साथ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। इस दौरान कुलदीप की कमर में चोट लग गई थी, जिसके चलते उनको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर रहना पड़ा था। फिलहाल कुलदीप इंजरी के बाद एनसीए में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। हालांकि उनको इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना है लेकिन अब ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:- 7466 रन 542 विकेट, 331 हाई-स्कोर, रणजी खेलने के लिए तैयार एक और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर

First published on: Jan 20, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें