Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर 7 टीमों का ऐलान हो चुका है। अब सिर्फ टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की चोट पर ताजा अपडेट को लेकर टीम इंडिया का ऐलान होने में देरी हो रही है। वहीं कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बेस्ट टीम इंडिया चुनी है। जिसमें मोहम्मद शमी और संजू सैमसन को भी चुना गया है।
स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट एक्सपर्ट ने चुनी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया का ऐलान होने में देरी हो रही है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स अपनी-अपनी राय टीम के स्क्वॉड को लेकर दे रहे हैं। वहीं अब स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने टीम इंडिया का चयन किया है। जिसमें 2 स्पिनर, 3 तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर को चुना है। तेज गेंदबाजों में लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी को भी क्रिकेट एक्सपर्ट ने चुना है। शमी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला वनडे मुकाबला विश्व कप 2023 में खेला था।
Experts @IrfanPathan and #SunilGavaskar share insights on #ViratKohli‘s passion for the ODI format ahead of #ChampionsTrophy25 🤩
Watch the full episode of Gameplan on Star Sports YT Channel.
---विज्ञापन---📺 #ChampionsTrophyOnJioStar STARTS 19 FEB 202 pic.twitter.com/zhcOHBhEdh
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 14, 2025
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: कंफर्म नहीं कोहली का खेलना, कहीं भारी न पड़ जाए विराट को ये गलती
इसके अलावा दो विकेटकीपर्स में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को चुना गया है। इसके अलावा केएल राहुल को बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा पेस ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। एक्सपर्ट ने चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल को चुना है। हालांकि गिल को भी टीम में रखा है।
Star Sports experts India’s squad for the 2025 Champions Trophy. 🇮🇳 pic.twitter.com/kx2q3LscOb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2025
एक्सपर्ट द्वारा चुनी गई टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी।
Bumrah’s update, Shreyas’ possible return to ODI squad, & more | FTB https://t.co/FoD9EEsKe6
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 14, 2025
ये भी पढ़ें:- फिट होने के बाद भी अश्विन-सुंदर नहीं खेलेंगे रणजी क्रिकेट, जानें वजह