---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: क्या सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया पाकिस्तान? यहां समझें आगे का समीकरण

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के लिए ये काम करना होगा।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Feb 20, 2025 07:10
PAK vs NZ
PAK vs NZ

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का शानदार आगाज हो चुका है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया और पहले ही मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी कहीं न कहीं झटका पहुंचा है। अब मेजबान के लिए आगे की राह उतनी आसान नहीं होने वाली है। पाकिस्तान के अब 2 लीग मैच बचे हैं, जिसमें से अगला मैच उसको टीम इंडिया के साथ खेलना है।

पाकिस्तान के लिए क्या कहता है आगे का समीकरण?

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम अब थोड़ी मुश्किल में दिखाई दे रही है। हालांकि पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं। 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान, 27 को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अब मेजबान को ये दोनों मैच जीतने होंगे। जो उसके लिए उतना आसान नहीं होने वाला है। टीम इंडिया से पार पाना पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल होगा। वनडे फॉर्मेट में वैसे भी पाकिस्तान के आंकड़े टीम इंडिया के सामने उतने खास नहीं है। आखिरी बार पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने वनडे फॉर्मेट में 8 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में जीत हासिल की थी।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान को 60 रन से मिली हार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विल यंग और टॉम लैथम ने शतक लगाए थे। विल ने 107 और टॉम ने 118 रन की नाबाद पारी खेली थी।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.2 ओवर में 260 रन पर ही ढेर हो गई थी। पाकिस्तान के बल्लेबाजों को देखकर लगा जैसे टेस्ट मैच चल रहा हो। बाबर आजम ने 90 गेंद खेलकर महज 64 रन बनाए। फखर जमान ने 41 गेंद खेलकर महज 24 और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 14 गेंद पर 3 रन बनाए। हालांकि, खुशदिल शाह ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी

न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान मिचेल सेंटनर और विलियम ओ’रूर्के ने 3-3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा मैट हेनरी ने 7.2 ओवर में महज 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच को कीवी टीम ने 60 रन से जीतकर 2 अंक हासिल कर लिए हैं, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें;- बाबर आजम और रिजवान को पीछे छोड़ देगा ये खिलाड़ी, अश्विन ने बताया कौन होगा पाकिस्तान का अगला सुपरस्टार

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 20, 2025 07:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें