---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: कब, कहां फ्री में देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच? जानें पूरी डिटेल्स

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला आज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी।

Author Published By : Vishal Pundir Updated: Feb 25, 2025 11:29
AUS vs SA
AUS vs SA

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला होने जा रहा है। अभी तक दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला खेला है और दोनों ही टीमों ने जीत हासिल की है। ऐसे में आज का मैच जीतने वाली टीम लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था तो वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया था।

कब, कहां देख सकते हैं मैच?

रावलपिंडी के मैदान पर आज जमकर रन बरसने की उम्मीद है, इस पिच को बल्लेबाजी के लिए सही माना जाता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच एक हाई स्कोर मैच होने की उम्मीद है। इस मैच को आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं, जहां पर मैच का लाइव प्रसारण होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी, जहां आप फ्री में मैच देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘भारत की B टीम भी हरा देगी’, पाकिस्तान टीम की दुर्दशा पर सुनील गावस्कर ने लिए मजे

रावलपिंडी मैदान के आंकड़े

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर अभी तक 27 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 बार जीत हासिल की है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। इस मैदान पर अभी तक हाई स्कोर 337 रन का रहा है, जो पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बनाया था।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड आंकड़े

अभी तक वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 110 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 55 मैच साउथ अफ्रीका और 51 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। आखिरी बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत वनडे विश्व कप 2023 में हुई थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी।

ये भी पढ़ें:- CT 2025: PCB की बढ़ी टेंशन, सामने खड़ी हुई सबसे बड़ी चुनौती

First published on: Feb 25, 2025 11:28 AM

संबंधित खबरें