Chamari Athapaththu: महिला विश्व कप 2025 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और स्कोरबोर्ड पर 253 रन लगाए थे, जिसके जवाब में उतरी श्रीलंका को औसतन शुरुआत मिली. बीच मैच में अचानक श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू को स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया. बीच मैच में बड़ी घटना घटी. ये मामला देखकर सभी कोई हैरान रह गया.
स्ट्रेचर पर मैदन से बाहर हुईं कप्तान
ये मामला श्रीलंका की पारी के छठे ओवर के दौरान हुआ. ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेते समय श्रीलंकाई कप्तान को कुछ तकलीफ हुई और फिर वह मैदान पर लेट गईं. इसके बाद श्रीलंका टीम के फिजियो मैदान पर आए, उन्होंने काफी देर तक उनसे बातचीत की.
बाद में उन्हें सपोर्ट स्टाफ की मदद से स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया. ये देखकर सभी फैंस हैरान रह गए. हालांकि थोड़ी देर आराम करने के बाद वह फिर से मैदान पर लौंटी. हालांकि वह अपनी बल्लेबाजी से खासा कमाल नहीं कर सकी. उन्होंने 39 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली और दोबारा पवेलियन चली गईं.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: कप्तानी के बाद शुभमन गिल ने हासिल की अब रोहित शर्मा से ये कुर्सी, विराट को भी छोड़ा पीछे
मैच पर एक नजर
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन नैट साइवर-ब्रंट ने बनाए. उन्होंने 117 गेंदों में 117 रन बनाए. इसके अलावा टैमी ब्यूमेंट 29 गेंदों में 32 रन बनाए. जिसके जवाब में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका 45.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 164 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने 89 रनों से मुकाबला जीत लिया. कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका. टीम की ओर से हसिनी परेरा ने सबसे ज्यादा 65 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: T20I इतिहास का हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने करीबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया