---विज्ञापन---

पिंक बॉल टेस्ट में इन कप्तानों ने रचा है इतिहास, 100% जीत का रिकॉर्ड

Pink Ball Tests: क्या आपने कभी किसी ऐसे क्रिकेट कप्तान के बारे में सुना है जिसने पिंक बॉल टेस्ट में कभी हार का मुंह तक न देखा हो? जी हां, यह सच है! क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100% जीत का रिकॉर्ड बनाया है।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Dec 5, 2024 18:57
Share :
Rohit Sharma
Rohit Sharma

Pink Ball Tests: पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट का एक नया और रोमांचक फॉर्मेट है और इस फॉर्मेट में कुछ कप्तानों ने अपनी कप्तानी का लोहा भी मनवाया है। ये कप्तान पिंक बॉल टेस्ट मैचों में न सिर्फ सफल रहे हैं, बल्कि इनकी कप्तानी में टीम ने कभी हार का सामना नहीं किया। इन कप्तानों का 100% जीत का रिकॉर्ड पिंक बॉल के इस खास फॉर्मेट में क्रिकेट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय बन चुका है। आइए जानते हैं उन कप्तानों के बारे में जिनकी कप्तानी में पिंक बॉल टेस्ट में टीम ने हमेशा जीत हासिल की है।

Steve Smith

---विज्ञापन---

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 6 पिंक बॉल टेस्ट में कप्तानी की और सभी मैचों में जीत हासिल की। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हर बार शानदार प्रदर्शन किया।

Tim Paine

---विज्ञापन---

टिम पेन (ऑस्ट्रेलिया)

टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4 पिंक बॉल टेस्ट में कप्तानी की और सभी में जीत दर्ज की। उनकी सूझबूझ और खेल की समझ ने टीम को लगातार सफल बनाया।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (भारत)

रोहित शर्मा ने भारत की ओर से केवल 1 पिंक बॉल टेस्ट में कप्तानी की है, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हराया। उनकी शानदार रणनीति ने टीम को बड़ी जीत दिलाई।

AB de Villiers

एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

एबी डीविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से सिर्फ 1 पिंक बॉल टेस्ट में कप्तानी की, जिसमें उनकी टीम ने जिम्बाब्वे को एक पारी और 120 रनों से हराया। यह जीत उनके नेतृत्व में टीम के लिए यादगार रही।

Ben Stokes

बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने केवल 1 पिंक बॉल टेस्ट में कप्तानी की थी, जिसमें उनकी टीम ने न्यूजीलैंड को 267 रनों से हराया। यह जीत इंग्लैंड के लिए खास रही।

Suranga Lakmal

सुरंगा लकमल (श्रीलंका)

सुरंगा लकमल ने श्रीलंका की ओर से केवल 1 पिंक बॉल टेस्ट में कप्तानी की और वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया। उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Dec 05, 2024 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें