TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

खेल

भारतीय मूल का खिलाड़ी बना कप्तान, इस देश ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप 2026 में भाग लेने वाले सभी देश तैयारियों में जोरों शोरों के साथ लगे हैं. 14 जनवरी को एक और देश ने अपने दल का ऐलान कर दिया, जिसकी कप्तानी भारतीय मूल के खिलाड़ी को दी गई है. इस खिलाड़ी की उम्र महज 22 साल है.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Jan 14, 2026 21:51
टी-20 वर्ल्ड कप 2026
टी-20 वर्ल्ड कप 2026

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी टीमें तैयार हैं. वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को 4 ग्रुप में विभाजित किया गया है. भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आगामी वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे. भारत श्रीलंका समेत अब तक कई देशों ने अपने दल का ऐलान कर दिया है. 14 जनवरी को कनाडा ने भी आगामी विश्व कप के लिए टीम का ऐलान किया, जिसकी कप्तानी भारतीय मूल के खिलाड़ी को दी गई है.

9 फरवरी को पहला मैच

वैसे तो विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है. लेकिन 9 फरवरी से कनाडा अपने अभियान की शुरुआत करेगी. कनाडा को ग्रुप A में रखा गया है, जिसमें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और यूएई शामिल हैं. कनाडा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेलेगी. पहले ही मैच में टीम के लिए अग्नि परीक्षा होगी.

---विज्ञापन---
तारीखमुकाबलासमय (IST)स्थान
9 फरवरी, सोमवारदक्षिण अफ्रीका बनाम कनाडाशाम 7:00 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
13 फरवरी, शुक्रवारकनाडा बनाम UAEदोपहर 3:00 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
17 फरवरी, मंगलवारन्यूजीलैंड बनाम कनाडासुबह 11:00 बजेएम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
19 फरवरी, गुरुवारअफगानिस्तान बनाम कनाडाशाम 7:00 बजेएम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने WPL में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी  

भारतीय मूल का खिलाड़ी बना कप्तान

टी-20 विश्व कप में कनाडा की कप्तानी 22 साल के भारतीय मूल के खिलाड़ी दिलप्रीत बाजवा संभालेंगे. इसके अलावा टीम में अजयवीर हुंदल, अंश पटेल, रविंदरपाल सिंह, शिवम शर्मा, श्रेयस मोव्वा, युवराज समरा जैसे भारतीय मूल के खिलाड़ियों को मौका मिला है.

---विज्ञापन---

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कनाडा की टीम

दिलप्रीत बाजवा (कप्तान), अजयवीर हुंदल, अंश पटेल, दिलन हेलाइगर, हर्ष ठाकेर, जसकरनदीप बुट्टर, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर, शिवम शर्मा, श्रेयस मोव्वा, युवराज समरा.

First published on: Jan 14, 2026 08:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.