Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा थे. वहीं, अब इस सीरीज के बाद आगामी आईपीएल 2026 चर्चा में आ चुका है, क्योंकि केकेआर एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. फ्रेंचाइजी अपने नए हेड कोच का ऐलान जल्द ही करने वाली है. इसके अलावा अब रोहित शर्मा भी आगामी सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हो सकते हैं.
रोहित शर्मा हो सकते हैं केकेआर का हिस्सा
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार केकेआर अभिषेक नायर को हेड कोच नियुक्त कर सकती है. वह चंद्रकांत पंडित की जगह लेने वाले हैं. ऐसे में अब रोहित शर्मा भी केकेआर का हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि अभिषेक और रोहित एक अच्छे दोस्त हैं. दोनों मुंबई से ही आते हैं. रोहित जब भी मुंबई में होते हैं तो वह अभिषेक के ही सरंक्षण में फिटनेस और अभ्यास करते हैं. हाल ही में रोहित ने अभिषेक के साथ मिलकर ही अपना वजन कम किया था. इसके अलावा उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से रवाना होने से पहले अभिषेक के ही अंडर बैटिंग अभ्यास करते हुए देखा गया था.
ऐसे में रोहित शर्मा अभिषेक नायर के साथ केकेआर का हिस्सा हो सकते हैं. बता दें कि अभिषेक इससे पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच रह चुके हैं.
हिटमैन ने भी जताई थी इच्छा
रोहित शर्मा ने पूर्व में केकेआर की कप्तानी संभालने की इच्छा जताई थी, जब उनसे पूछा गया था कि मुंबई इंडियंस के अलावा आप किस टीम की कप्तानी संभालने की ख्वाहिश रखते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए हिटमैन ने कहा था कि ईडन गार्डन्स मेरा पसंदीदा मैदान है. मुझे वहां खेलना काफी पसंद है. इसलिए मैं केकेआर की कप्तानी करना चाहूंगा. रोहित ने अपनी दूसरी पसंदीदा टीम केकेआर को ही बताई थी. ऐसे में आईपीएल 2026 से पहले उनकी केकेआर में जाने की संभावना बढ़ जाती है.
क्यों केकेआर को है रोहित की जरूरत?
आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने केकेआर को खिताब जिताया था. लेकिन आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी ने उनका साथ छोड़ दिया. टीम ने फिर मजबूरी में अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया. वहीं आईपीएल 2026 से पहले केकेआर के पास कोई भी मजबूत कप्तान नहीं हैं. ऐसे में केकेआर कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को अपने साथ जोड़ सकती है.
रोहित की कप्तानी शानदार
रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को टी-20 विश्व कप के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी भी जिताया है. इसके अलावा वह मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार खिताब जिता चुके हैं. रोहित ने भारत के लिए 142 मैच में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया ने 103 मैच जीते हैं, जबकि 33 मुकाबले में टीम को हार मिली है. इसके अलावा 2 मुकाबला टाई और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि 2 मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा कब लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास? कोच ने हिटमैन के भविष्य पर दिया बड़ा बयान
वहीं, 158 आईपीएल मैच में कप्तानी करते हुए रोहित ने 87 मुकाबले जिताए हैं, जबकि 67 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 4 मुकाबले टाई रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट मैच में हो गई LIVE किडनैपिंग, खिलाड़ियों को भी मारने की हुई कोशिश, वायरल वीडियो से मची सनसनी










