Australia vs South Africa 3rd ODI: तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाकर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले ट्रेविस हेड फिर मिचेल मार्श और बाद में कैमरून ग्रीन शतक लगाकर तहलका मचा दिया। ग्रीन ने महज 47 गेंदों पर शतक लगाकर तहलका मचा दिया। वनडे में अब ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा कारनामा करने वाले कैमरून ग्रीन दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
दूसरा सबसे तेज शतक
कैमरून ग्रीन इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 47 गेंदों पर शतक ठोक डाला। इसके साथ वे ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम है।
मैक्सवेल ने ने साल 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 40 गेंदों पर शतक लगाया था। कैमरून ग्रीन इस मैच में 55 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 8 छक्के निकले।
Cameron Green has just smashed the 2nd fastest ODI ton by an Australian.
He brought up his maiden ODI ton off just 47 balls 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/k6saSYb8Fx---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) August 24, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में महज 2 विकेट खोकर 431 रन बनाए। ये वनडे इतिहास में कंगारू टीम का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 434 रन बनाए थे, जो उनका वनडे इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
Cameron Green turned down an easy single and then went 6, 6, 6! 😱 #AUSvSA pic.twitter.com/voNCrHoZcV
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 143 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ग्रीन ने 118 और मिचेल मार्श ने 100 रन बनाए। वहीं एलेक्स कैरी 37 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें:-AUS vs SA: 17 चौके, 5 छक्के, ट्रेविस हेड ने शतक लगाकरा मचाया तहलका, मिचेल मार्श ने भी ठोकी सेंचुरी