Bridget Patterson: ऑस्ट्रेलिया में वुमेंस बिग बैश लीग का आयोजन हो रहा है। दुनिया की कई स्टार खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लिया है। 29 अक्टूबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रिजेट पैटरसन बुरी तरह चोटिल हो गईं। विकेटकीपिंग के दौरान उनकी आंख पर गेंद लगी, जिसके बाद महिला खिलाड़ी मैदान पर ही चोट से कराहने लगी। इस पूरे मामले का वाडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ब्रिजेट पैटरसन हुईं घायल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड ने 20 ओवर में 171 रन बनाए थे। 171 रनों के बचाव के लिए उतरी एडिलेड की टीम की ओर से ब्रिजेट पैटरसन विकेटकीपिंग में मोर्चा संभाल रही थीं। लेकिन 3.5 ओवर के दौरान 30 वर्षीय खिलाड़ी की आंख में गंभीर चोट लग गई। दरअसल गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और असमतल उछाल की वजह से विकेटकीपर गेंद को कैरी करने में असफल रहीं, जिसकी वजह से महिला खिलाड़ी की आंख में गेंद लग गई। कुछ देर तक विकेटकीपर मैदान पर ही चारों खाने चित हो गईं। बाद में उन्हें मेडिकल टीम द्वारा डग आउट में ले जाया गया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
स्ट्राइकर्स के कोच ल्यूक विलियम्स ने मैच के बाद पैटरसन की गंभीर चोट पर बात की। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बुरी चोट थी। जाहिर है कि हम सभी उसके बारे में चिंतित थे, लेकिन ऐसा लगता है कि वह बड़ी चोट से बच गई हैं।
Thoughts are with Bridget Patterson after copping this nasty blow 🙏 #WBBL10 pic.twitter.com/4Yc1hWSmUD
---विज्ञापन---— Weber Women’s Big Bash League (@WBBL) October 29, 2024
ये भी पढ़ें:- शौक की वजह से मैथ्यू हेडन की चली जाती जान, 3 घंटे तक गहरे पानी में पड़ा था तैरना
पैटरसन ने इस मैच में खेली अहम पारी
चोट लगने से पहले एडिलेड की ओर से पैटरसन ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के अपने नाम किए। एडिलेड ने पहली पारी में 171 रन बनाए, जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स 160/9 रनों पर सिमट गई। हालांकि ब्रिजेट पैटरसन अगले मैच में खेलेंगी या नहीं इस पर अभी अपडेट सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बदल जाएगा Mumbai Indians का कप्तान? रिटेंशन लिस्ट पर बड़ा अपडेट