---विज्ञापन---

खेल

जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम-फाफ डु प्लेसिस छूट गए पीछे

brian bennett: जिम्बाब्वे के 21 साल के स्टार खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने बाबर आजम समेत फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 4, 2025 09:29

Brian Bennett: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला 3 सितंबर को खेला गया। श्रीलंका ने पहले मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि बावजूद इसके जिम्बाब्वे के 21 साल के स्टार बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस और बाबर आजम को एक झटके में पीछे छोड़ दिया है।

ब्रायन बेनेट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने 57 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। इस पारी की बदौलत उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, ब्रायन टी-20 में अपनी पारी के दौरान बिना छक्का लगाए सबसे लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में फाफ डु प्लेसिस और बाबर आजम को पीछे छोड़ा है। फाफ ने टी-20 में बिना एक भी छक्का लगाए बांग्लादेश के खिलाफ साल 2015 में 79 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में बिना एक भी छक्का लगाए 79 रनों की पारी खेली थी। अब इस मामले में जिम्बाब्वे के 21 साल के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट आगे निकल गए हैं। अब टी-20 में बिना एक भी छक्का लगाए बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बेनेट ने अपने नाम कर लिया है।

---विज्ञापन---

टी20 इंटरनेशनल में बिना छक्का लगाए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी (फुल मेंबर्स)

ब्रायन बेनेट (जिम्बाब्वे) – 81 बनाम श्रीलंका
फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका) – 79 बनाम बांग्लादेश
बाबर आजम (पाकिस्तान) – 79 बनाम न्यूजीलैंड
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) – 78 बनाम वेस्टइंडीज
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 76 बनाम भारत

---विज्ञापन---

ऐसा रहा है करियर

21 साल के ब्रायन बेनेट ने जिम्बाब्वे के लिए अब तक 10 टेस्ट मैच में 503 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 11 वनडे मैच में 348 रन बनाए हैं। वहीं 35 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 886 रन निकले हैं।

First published on: Sep 04, 2025 09:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.