---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 से पहले गेंदबाजों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा, बल्लेबाजों की बढ़ जाएंगी मुश्किलें

IPL 2025: आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इसी बीच बीसीसीआई जल्द ही एक फैसला ले सकती है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 19, 2025 22:20

IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले बीसीसीआई पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है। टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है।

माना जा रहा है कि आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत से पहले बीसीसीआई एक बड़ा फैसला ले सकता है, जो गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित होगा, लेकिन बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। हालांकि, अंतिम निर्णय आईपीएल टीमों के कप्तानों के साथ चर्चा के बाद ही लिया जाएगा।

---विज्ञापन---

जानें कब होगी आईपीएल की मीटिंग

बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2025 सीजन से पहले 20 मार्च को मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी 10 टीमों के कप्तानों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

बैठक के दौरान कप्तानों का आधिकारिक फोटोशूट भी होगा। इस बैठक की सबसे बड़ी चर्चा का विषय गेंदबाजों को गेंद पर लार लगाने की अनुमति देना हो सकता है। बीसीसीआई इस मुद्दे पर सभी कप्तानों से राय लेगा और उसके बाद अंतिम फैसला किया जाएगा।

---विज्ञापन---

साल 2020 में लगाया गया था लार लगाने पर प्रतिबंध

पहले गेंदबाज गेंद पर लार लगाकर स्विंग हासिल करते थे, जिससे उन्हें बल्लेबाजों को चकमा देने में मदद मिलती थी। हालांकि साल 2020 में कोविड महामारी के दौरान आईसीसी ने एहतियातन इस पर प्रतिबंध लगा दिया। बाद में 2022 में आईसीसी ने इसे स्थायी नियम बना दिया।

महामारी के कारण यह नियम आईपीएल में भी लागू कर दिया गया और तब से अब तक जारी है। हालांकि, आईपीएल के नियम आईसीसी से अलग हो सकते हैं। इसी के तहत बीसीसीआई अब फिर से गेंदबाजों को गेंद पर लार लगाने की अनुमति देने पर विचार कर सकता है।

कप्तानों की ली जाएगी राय

पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कोविड से पहले गेंद पर लार लगाना एक आम प्रैक्टिस थी और अब जब इसका कोई स्वास्थ्य जोखिम नहीं है, तो इस प्रतिबंध को हटाने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने बताया कि लाल गेंद पर लार लगाने से इसका असर साफ नजर आता है।

अगर 20 मार्च को होने वाली मीटिंग में सभी कप्तान इस फैसले पर सहमति जताते हैं, तो 22 मार्च को आईपीएल के पहले मैच में गेंदबाजों को फिर से गेंद पर लार लगाते हुए देखा जा सकता है। इससे पहले भी कई दिग्गज गेंदबाज लार लगाने की अनुमति देने की मांग कर चुके हैं। अगर यह बदलाव लागू हुआ तो बल्लेबाजों के लिए इस सीजन में बड़े स्कोर बनाना आसान नहीं रहेगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 19, 2025 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें