---विज्ञापन---

पर्थ में ऋषभ पंत के नाम जुड़ी खास उपलब्धि, इस खास लिस्ट का बने हिस्सा

Border Gavaskar Trophy: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पर्थ में एक खास उपलब्धि हासिल की है। उनकी यह उपलब्धि उन्हें एक खास लिस्ट का हिस्सा बनाती है। पंत ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग से ये मुकाम हासिल किय। आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 24, 2024 15:07
Share :
Rishabh Pant
Rishabh Pant

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है। ऋषभ ने टेस्ट क्रिकेट में 100 शिकार पूरे कर लिए हैं, जिससे वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं। यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने यह कारनामा केवल 30 टेस्ट मैचों में किया है।

पर्थ में ऐतिहासिक उपलब्धि

पर्थ के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। पंत ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी यह उपलब्धि उन्हें दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपरों की सूची में स्थान देती है।

---विज्ञापन---

WTC इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले 9 विकेटकीपर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऋषभ पंत ने 100 शिकार के साथ इस खास लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में शामिल बाकी विकेटकीपरों के बारे में…

एलेक्स केरी (ऑस्ट्रेलिया)- 33 टेस्ट मैचों में 137 शिकार

---विज्ञापन---

जॉशुआ डा सिल्वा (वेस्टइंडीज)- 30 टेस्ट मैचों में 108 शिकार।

ऋषभ पंत (भारत)- 30 टेस्ट मैचों में 100 शिकार

टॉम ब्लंडेल (न्यूजीलैंड)- 32 टेस्ट मैचों में 90 शिकार

मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 32 टेस्ट मैचों में 87 शिकार

जोस बटलर (इंग्लैंड)- 25 टेस्ट मैचों में 80 शिकार

टिम पेन (ऑस्ट्रेलिया)- 14 टेस्ट मैचों में 65 शिकार

लिटन दास (बांग्लादेश)- 27 टेस्ट मैचों में 64 शिकार

बेन फोक्स (इंग्लैंड)- 18 टेस्ट मैचों में 61 शिकार

ऋषभ पंत की सफलता का राज

ऋषभ पंत की कामयाबी का सबसे बड़ा कारण उनकी तेज और सटीक विकेटकीपिंग है। वह मुश्किल परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेट के पीछे तेजी उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ का प्रभाव

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। उन्होंने न सिर्फ विकेट के पीछे बल्कि बल्ले से भी कई मैचों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। गाबा टेस्ट में उनकी नाबाद 89 रन की पारी हर क्रिकेट प्रेमी को याद होगी।

भविष्य की संभावनाएं

ऋषभ पंत ने सिर्फ 30 टेस्ट में 100 शिकार कर यह दिखा दिया है कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य का सितारा हैं। उनकी प्रतिभा और फिटनेस उन्हें इस सूची में और ऊंचा स्थान दिला सकती है।

HISTORY

Written By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 24, 2024 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें