IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को वाका के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। ऑस्ट्रेलिया लगातार दो बार से अपने घर पर भारत से हार रहा है। वहीं, टीम इंडिया इस सीरीज को जीत जार WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। हालांकि इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया का एक दिग्गज गेंदबाज चोटिल हो गया है।
चोटिल हुआ ये दिग्गज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल नेसर चोटिल हो गए हैं। उन्होंने एमसीजी में भारत ए टीम के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में चार विकेट लिए थे। इस मैच के दौरान ही उन्होंने हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से खेलते हुए माइकल नेसर ने दूसरे चार दिवसीय मैच में उन्होंने इंडिया ए के टॉप ऑर्डर के होश उड़ा दिए थे। उन्होंने शुरुआती पांच बल्लेबाजों में से चार को आउट किया था। इसके बाद उन्हें चोट लग गई थी और वो लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे।
Injury scare for Australia ahead of Border-Gavaskar Trophy as pacer limps off.#WTC25 #AUSvINDhttps://t.co/V9RXjNvNMl
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 7, 2024
इस चोट की वजह से अब वो इस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इससे पहले उन्हें नेसर को पिछले महीने घरेलू वन-डे कप में क्वींसलैंड के लिए खेलते समय भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव हुआ था।
इंडिया ए के उड़ाए थे होश
इंडिया ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में उन्होंने पहले ओवर में ही अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को आउट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने भारत ए के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल को अपना शिकार बनाया था। उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से इंडिया ए सिर्फ 161 रन पर आउट हो गई थी। नेसर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 24.18 की औसत से 374 विकेट लिए हैं।
Season after season, Michael Neser has consistently made his case & today he reminded the selectors again with a brilliant 4-wicket haul Vs India A.
With 378 First-Class wickets @ 24 & 3,680 runs @ 29, he continues to excel in both bowling & batting, only improving with time… pic.twitter.com/Py6mGqhwzq— Abhishek AB (@ABsay_ek) November 7, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने नहीं किया है अभी तक टीम का ऐलान
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा था कि माइकल नेसर को इस सीरीज के लिए बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया टीम मना रही होगी कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।