IPL 2025: इस साल के आखिर में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में सभी की निगाह रिटेंशन पॉलिसी पर टिकी हुई है। पहले कहा जा रहा था कि बीसीसीआई अगस्त महीने के आखिर तक रिटेंशन पॉलिसी के नियमों का ऐलान कर सकता है। लेकिन अब इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। जानकारी के अनुसार, BCCI अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर कुछ खास प्लान कर रहा है। इसका फायदा कुछ टीमों को सीधे तौर पर मिल सकता है।
जानें कब आएगी रिटेंशन पॉलिसी
बता दें कि बीसीसीआई ने कुछ समय पहले सभी टीमों के मालिकों को मीटिंग को बुलाया था। इस दौरान बीसीसीआई ने आईपीएल की रिटेंशन पॉलिसी को लेकर बात की थी। जिस पर सभी की राय अलग थी। कुछ टीमें ज्यादा रिटेंशन चाहती थीं तो कुछ ने इसका विरोध किया था। जिसके बाद बात नहीं बन पाई थी।
🚨| IPL Retention Updates :
---विज्ञापन---• BCCI may take an additional two weeks to announce the retention rules.
• Franchises might be allowed to set player prices without a fixed value for each player.
• Franchises are expected to have until Nov 15 to make their retention choices pic.twitter.com/zJonZoG6x5
— KKR Karavan (@KkrKaravan) September 13, 2024
ये भी पढ़ें:- चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर, 0 पर आउट; सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
वहीं, अब क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नई रिटेंशन पॉलिस आने में दस दिन से लेकर दो सप्ताह तक का समय लग सकता है। ऐसे में सितंबर के आखिरी तक नई पॉलिसी सामने आ सकती है। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि ऑक्शन से पहले टीमें कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। बीसीसीआई की एक मीटिंग 29 सितंबर को भी है। हालांकि इसका आईपीएल से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी के आसपास नई रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान हो सकता है।
RTM की हो सकती है वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार ऑक्शन में आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड का भी इस्तेमाल होगा। बता दें कि बीसीसीआई इस नियम को 2014 के आईपीएल ऑक्शन में लेकर आई थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस नियम को हटा दिया था। बताया जा रहा है कि कई टीमों ने इस नियम को वापस लाने की मांग की है। इस वजह से बीसीसीआई भी इस नियम पर विचार कर रही है।
View this post on Instagram
इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी अनकैप्ड की लिस्ट में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- बीच मैदान जब धोनी पर बुरी तरह भड़के आशीष नेहरा, अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल