Virat Kohli Retirement: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। विराट ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह कब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करेंगे। कोहली का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बेहद निराशाजनक रहा है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़कर विराट इस दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। विराट को ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों ने खासा तंग किया है। मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में भी कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
कोहली के रिटायरमेंट पर अपडेट
बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज 24 के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर बीसीसीआई संग बातचीत की है। सूत्र के मुताबिक, कोहली का कहना है कि वह साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक खेलना चाहते हैं। यानी कोहली का अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई मन नहीं है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप होने के चलते विराट और रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स कोहली और रोहित को टेस्ट से रिटायर होने की सलाह भी दे रहे हैं। गौरतलब है कि विराट ने टी-20 विश्व कप को जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
Breaking News :
Virat Has Made It Clear To BCCI That He Will Continue To Play Till 2027 ODI World Cup – Top BCCI Source
---विज्ञापन---Current Form Horrible, What Are Your Thoughts ?
Can Leave Your Comment 👇 pic.twitter.com/oqr8RsywY7
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) December 30, 2024
बुरी तरह फ्लॉप हो रहे कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कोहली अब तक खेले चार टेस्ट मैचों में 7 पारियों में 27 की मामूली औसत से सिर्फ 167 रन ही बना ही सके हैं। पर्थ की दूसरी पारी में कोहली ने शतक ठोका था। हालांकि, उस इनिंग को छोड़कर विराट इस दौरे पर बुरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं। ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों ने विराट को इस टूर पर खासा तंग किया है। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में कोहली अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 36 रन बनाकर चलते बने। वहीं, दूसरी इनिंग में कोहली महज 5 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।