Bevon Jacobs: न्यूजीलैंड की टीम को अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो चुका है। मिचेल सेंटनर की कप्तानी में अब कीवी टीम ये दोनों सीरीज खेलने के लिए तैयार है। पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका आगाज 28 दिसंबर से होगा, इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज 5 जनवरी से होगा।
इन दोनों सीरीज के लिए विस्फोटक बल्लेबाज बेवन जैकब्स को पहली बार न्यूजीलैंड टीम में चुना गया है। महज 1 महीने के अंदर ही इस खिलाड़ी की किस्मत खुलती हुई दिखाई दी। बेवन के लिए मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी लकी साबित होती हुई दिखाई दे रही है।
कैसे 1 महीने में बदली बेवन जैकब्स की किस्मत?
22 के युवा विस्फोटक बल्लेबाज बेवन जैकब्स को पहली बार न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम में चुना गया है। महज एक महीने के अंदर ही इस खिलाड़ी की किस्मत बदलती हुई दिखाई दी। ये खिलाड़ी इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का भी हिस्सा था। उनका बेस ब्रेस प्राइस 30 लाख रुपये था।
November 25 – Mumbai Indians picked Bevon Jacobs in IPL Auction.
---विज्ञापन---December 23 – Bevon scored 39(16) against Sri Lanka in the T20 Warm-up match when team all-out for 94 runs.
December 23 – Bevon picked for the T20I series against Sri Lanka.
A SCOUTING MASTERCLASS FROM MI 🥶 pic.twitter.com/RoAk9W8uqv
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 23, 2024
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका से भिड़ने के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 22 साल के विस्फोटक बल्लेबाज की हुई एंट्री; सैंटनर बने कप्तान
मेगा ऑक्शन में जैकब्स पर मुंबई इंडियंस ने भरोसा जताया और 30 लाख रुपये में खरीदा। ये जैकब्स के लिए काफी यादगा पल रहने वाला है क्योंकि पहली बार आईपीएल में ये खिलाड़ी पांच बार की चैंपियन टीम के साथ खेलने के लिए तैयार है। वहीं अब एक महीने के अंदर ही इस खिलाड़ी को अपने देश की नेशनल टीम में मौका मिल गया।
ICYMI | Our T20I and ODI squads for the upcoming KFC T20I and Chemist Warehouse ODI series’ against @OfficialSLC 🏏 #SLvNZ pic.twitter.com/K5UqBLaRbm
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 22, 2024
न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम इस प्रकार है
मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मिच हे, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ राउरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र,
टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, विल यंग।
ये भी पढ़ें:- SA vs PAK: लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में पैदा हुआ बच्चा, स्क्रीन पर आया खास मैसेज