---विज्ञापन---

खेल

मोहम्मद शमी को मिला मौका, ईश्वरन बने कप्तान, अहम टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम का ऐलान

Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों भारतीय टीम से दूर हैं. वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है. हालांकि अब शमी आगामी टी-20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें बड़े टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में जगह मिली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Nov 22, 2025 17:15

Mohammed Shami: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इसी बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है. टीम में मोहम्मद शमी को जगह मिली है, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका मिला है.

मोहम्मद शमी सफेद गेंद से मचाएंगे धमाल!

मोहम्मद शमी को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल के स्क्वाड में मौका मिला है. फिलहाल शमी टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं और वापसी को लेकर बेकरार हैं. उन्होंने बंगाल के लिए इस सीजन रणजी ट्रॉफी में भी प्रतिनिधित्व किया. शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और शुरुआती दो मैच में 15 विकेट भी लिए थे. इसके बाद भी शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान मौका नहीं मिला. हालांकि अब वह बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय वनडे और टी-20 टीम में वापसी कर सकते हैं. उनके पास सुनहरा मौका है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में शमी को मौका मिलने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

26 नवंबर को पहला मैच

ग्रुप सी में बंगाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 26 नवंबर से करेगी, जहां उसका सामना बड़ौदा से होगा. बंगाल के अलावा ग्रुप सी में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, सर्विसेज, पुडुचेरी और हरियाणा भी शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में बंगाल की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन संभालेंगे.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: इंग्लैंड के साथ हुई बेईमानी? Jamie Smith के विकेट पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर फूटा फैन्स का गुस्सा

---विज्ञापन---

बंगाल टीम का स्क्वाड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), युवराज केसवानी, प्रियांशु श्रीवास्तव, शाहबाज अहमद, प्रदीप्ता प्रमाणिक, रितिक चटर्जी, करण लाल, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सायन घोष, कनिष्क सेठ, युधाजीत गुहा, श्रेयान चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें: Ashes Series: 35 साल में जो कोई ना कर पाया वो मिचेल स्टार्क ने कर दिखाया, पर्थ में महफिल लूट ले गया कंगारू गेंदबाज

First published on: Nov 22, 2025 05:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.