IPL 2025 BCCI: भारत और पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल 2025 के रोमांच पर फिलहाल एक हफ्ते का ब्रेक लगा दिया गया है। बीसीसीआई बचे हुए मैचों के नए शेड्यूल का ऐलान जल्द करने वाली है। भारतीय बोर्ड सरकार की तरफ से परमिशन का इंतजार कर रही है। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए विदेशी प्लेयर्स को उनके घर भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि नए शेड्यूल के ऐलान के बाद विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से विदेशी प्लेयर्स को लेकर अब जो अपडेट सामने आया है उसने सभी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है।
BCCI ने बढ़ा दी हैं टीमों की टेंशन
दरअसल, रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई आईपीएल 2025 के स्थगित होने की वजह से स्वदेश लौट चुके विदेशी प्लेयर्स को वापस आने के लिए फोर्स नहीं करेगी। यह विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा कि वह बचे हुए मैचों में खेलने के लिए आना चाहते हैं या फिर नहीं। गौरतलब है कि कई खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए फिर से लौटने के मूड में नहीं हैं। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम मिचेल स्टार्क का है। स्टार्क ने साफ कर दिया है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बचे हुए मैचों में खेलने के लिए दोबारा भारत नहीं आएंगे। सिर्फ स्टार्क ही नहीं, बल्कि जोश हेजलवुड का भी लौटना तय नहीं है। हेजलवुड कंधे की इंजरी से जूझ रहे हैं। स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, जबकि हेजलवुड आरसीबी की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे।
16 मई से शुरू हो सकता है नया सीजन
आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच 16 मई से खेले जा सकते हैं। माना जा रहा है कि बीसीसीआई सभी मैचों का आयोजन तीन से चार वेन्यू पर कराने के मूड में है। हालांकि, भारतीय बोर्ड प्लेऑफ और फाइनल मैच की वेन्यू से छेड़छाड़ नहीं करना चाहता है। खिताबी मुकाबले की तारीख जरूर बदलने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 की जगह अब 30 मई को खेला जा सकता है। तय कार्यक्रम के मुताबिक आईपीएल 2025 का फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है।