Champions Trophy: 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बीसीसीआई किसी भी हाल में टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेज सकती है। बता दें कि हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसके अनुसार आईसीसी और पीसीबी के बीच हाइब्रिड मॉडल को लेकर डील डन हो गई है। हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। टूर्नामेंट का आयोजन अगर हाइब्रिड मॉडल में किया जाता है, तो भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल सकती है।
‘टीम इंडिया को नहीं भेज सकते पाकिस्तान’
बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल के फेवर में है। इसको लेकर आईसीसी चेयरमैन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से पहले ही बातचीत कर रहे हैं। उम्मीद है कि इसका जल्द कोई समाधान निकलेगा और दोनों देश बिना किसी कड़वाहट के उसको स्वीकार करेंगे। हमारा फोकस खिलाड़ियों और उनकी सुरक्षा पर है और इस वजह से हम टीम को पाकिस्तान नहीं भेज सकते हैं।” माना जा रहा है अगर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाता है, तो भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल सकती है।
VIDEO | “There should be a hybrid model. Talks are going on with the ICC, Pakistan, the issue should be solved amicably, we cannot send our players to Pakistan because of security reasons, it should happen so that both the countries agree without bitterness, we are trying to find… pic.twitter.com/tctcdCbLwm
— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2024
---विज्ञापन---
पाकिस्तान बोर्ड ने रखी है शर्त
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की बात मानने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि, पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए एक शर्त भी रखी है। पीसीबी का कहना है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जाता है, तो साल 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भी भारत नहीं आएगी। पाकिस्तान बोर्ड की चाहत है कि 2026 में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप का आयोजन भी चैंपियंस ट्रॉफी की तरह ही हाइब्रिड मॉडल में ही किया जाए। खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई पीसीबी की इस शर्त को मानने के लिए राजी भी हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान जल्द किया जा सकता है। टूर्नामेंट का आखिरी बार आयोजन साल 2017 में हुआ था, जहां पाकिस्तान ने भारत को हराते हुए खिताब को अपने नाम किया था।