BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद अब ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की दोबरा वापसी हो सकती है। इसको लेकर ईशान और अय्यर के लिए रास्ता बचा है। दरअसल बीसीसीआई ने बुधवार को अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया था। जिसमें कई खिलाड़ियों की लॉटरी लगी तो कई बड़े नाम ऐसे रहे जिनके हाथ निराशा लगी है। जिसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शामिल है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट खेलने की अनदेखी की, जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों पर गाज गिरी है।
वनडे विश्व कप 2023 में खेले थे दोनों खिलाड़ी
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। कई लोगों को बीसीसीआई का इन दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर देने वाला फैसला सही लगा तो कई लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की। बता दें, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दोनों को ही वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल किया था।
Additionally, athletes who meet the criteria of playing a minimum of 3 Tests or 8 ODIs or 10 T20Is within the specified period will automatically be included in Grade C on a pro-rata basis.
For more details, click the link below 👇👇https://t.co/IzRjzUUdel #TeamIndia
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) February 28, 2024
हालांकि ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था लेकिन श्रेयस अय्यर पूरा टूर्नामेंट खेले थे। इस दौरान अय्यर के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक भी निकले थे। यहां तक कि श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन अब उनको भी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ऐसे हो सकती है ईशान और अय्यर की वापसी
ईशान किशन को लेकर पिछले काफी समय से चर्चाएं हो रही थी कि बीसीसीआई विकेटकीपर पर एक्शन ले सकती है। दरअसल ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज से आराम मांगा था। जिसके बाद ईशान किशन को बीसीसीआई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी। लेकिन ईशान ने इसको अनदेखा किया। अब ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के पास बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के आखिरी रास्ता बचा है।
Ishan Kishan removed from central contracts while Patidar, Ks Bharat,Jitesh Sharma still get them 🤡,let the politics of Dravid keep on working, we Ishnation move 😏#IshanKishan pic.twitter.com/WofU4G8QH6
— Deep (@Jackiemeranaam) February 28, 2024
बीसीसीआई के नियमानुसार अगर अय्यर और किशन एक निश्चित समय अवधि के दौरान 3 टेस्ट मैच या 8 वनडे या फिर 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लेते हैं तो दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को सी ग्रेड में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- ‘रोहित और विराट को भी खेलना चाहिए घरेलू क्रिकेट’, BCCI कॉन्ट्रैक्ट पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान
ये भी पढ़ें:- BCCI Annual Contract: एक साल में कितना बदल गया कॉन्ट्रैक्ट, किसे मिली एंट्री और किसका कटा पत्ता; पूरी लिस्ट