---विज्ञापन---

खेल

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत किसको मिलेगा कितना पैसा? क्या कहता है बीसीसीआई का नियम

BCCI Central Contract 2025: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सभी ग्रेड के खिलाड़ियों को अलग-अलग पैसा मिलता है। आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को कितना पैसा मिलेगा।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 21, 2025 13:07
BCCI Central Contract 2025

BCCI Central Contract 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन आखिरकार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने में कामयाब रहे है, जिस पर सभी की निगाहें थीं। इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद भी ग्रेड ए+ में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस ग्रेड के खिलाड़ी को कितने पैसे मिलेंगे।

बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में 4 कैटेगरी होती है, जिसमें A+, A, B और C ग्रेड शामिल है। ग्रेड A+ के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते है, जबकि ग्रेड A वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड B वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड C वाले खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। बता दें कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए किसी भी खिलाड़ी को 3 टेस्ट, 8 वनडे 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने होते हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

यह भी पढ़ें: BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को जगह मिली या नहीं? खत्म हुआ सस्पेंस

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोट किए गए पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ग्रेड बी से ग्रेड ए में प्रमोट किया गया है, जिसमें मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी भी हैं। इस बीच, अय्यर को कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ग्रेड बी में रखा गया है, जबकि किशन को ग्रेड सी में शामिल किया गया है।

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पूरी लिस्ट-

ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा।

ग्रेड ए: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत।

ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर।

ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, जानिए कौन से प्लेयर्स हुए बाहर

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 21, 2025 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें