---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान, करुण नायर का हुआ कमबैक, ईशान किशन को भी मिली जगह

India- A Squad: इंग्लैंड टूर के लिए बीसीसीआई ने इंडिया-ए टीम की घोषणा कर दी है। ईशान किशन और करुण नायर की वापसी हुई है।

Author Shubham Mishra Updated: May 16, 2025 20:17
Karun Nair

Team India- A Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय ए टीम का ऐलान हो गया है। अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, करुण नायर को भी टीम में जगह दी गई है। ईशान किशन का भी कमबैक हुआ है। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी, मुकेश कुमार और आकाश दीप को भी टीम में रखा गया है। घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन करने का इनाम हर्ष दुबे को भी मिला है। यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरैल भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। गेंदबाजी की कमान हर्षित राणा, अंशुल कंबोज और तुषार देशपांडे के हाथों में सौंपी गई है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे।

इंडिया-ए टीम का ऐलान

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की ए टीम की घोषणा कर दी गई है। अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कमान सौंपी गई है। यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह दी गई है। घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम करुण नायर को मिला है। करुण को इंग्लैंड टूर के लिए टीम में रखा गया है। नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने के बाद ईशान किशन को भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया है। रुतुराज गायकवाड़ सरफराज खान को भी टीम में रखा गया है।

हर्ष दुबे को मिली जगह

गेंदबाजी विभाग में मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, खलील अहमद और तुषार देशपांडे को टीम में जगह दी गई है। रणजी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हर्ष दुबे को भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया-ए का बुलावा आया है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, यह दोनों ही खिलाड़ी दूसरे मैच में बल्ले से रंग जमाते हुए नजर आएंगे। भारत की ए टीम इंग्लैंड लायंस से दो चार दिवसीय मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत 30 मई से होनी है।

इंडिया- ए सक्वॉड

अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरैल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, मानव लुथर, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

First published on: May 16, 2025 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें